लैंड रोवर ने दिखाई नई ईवोक की झलक
प्रकाशित: नवंबर 19, 2018 03:38 pm । dinesh । लैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
लैंड रोवर ने नई रेंज रोवर ईवोक की टीज़र इमेज़ जारी की है। यह 5-सीटर कूपे एसयूवी है, इसे 22 नवंबर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2019 की शुरूआत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसे 2019 के आखिर तक पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स300 एच से होगा।
दूसरी जनरेशन की रेंज रोवर ईवोक को फुल-साइज वायरफ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका साइड वाला हिस्सा काफी हद तक पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिजायन के मामले में यह वेलार से मिलती-जुलती हो सकती है।
नई ईवोक में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा ईवोक को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम है। यह इंजन भी 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई रेंज रोवर ईवोक की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा ईवोक की कीमत 52.05 लाख रूपए से 61.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़ लाएगी 2018 सी-क्लास पेट्रोल, जानिये कब होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful