मर्सिडीज़ ला रही है दो इलेक्ट्रिक सेडान और एसयूवी
प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 06:50 pm । alshaar
- 23 Views
- Write a कमेंट
लग्ज़री कारों के लिए मशहूर जर्मन कंपनी अब तेज़ी से इलेक्ट्रिक कारों की ओर कदम बढ़ा रही है। कंपनी की योजना जल्द ही एक और ब्रांड तैयार करने की है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक कारें और एसयूवी बेची जाएंगी। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 तक आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में दो सेडान और दो एसयूवी शामिल होंगी।
ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में कंपनी सूत्र के हवाले से यह दावा किया है। वैसे कंपनी ने जून में ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया ब्रांड बनाने और इन्हें सितंबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2016 में शो-केस करने की जानकारी दी थी। हालांकि तब कंपनी ने इलेक्ट्रिक रेंज में शामिल कारों के बारे में नहीं बताया था।
इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज में इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर होगी। इन दोनों ही कारों में नई डिजायन थीम का इस्तेमाल होगा। यह कंपनी की मौजूदा कारों से एकदम अलग नज़र आएंगी। एमईए प्लेटफॉर्म पर बनी इन कारों में पावर डिलिवरी के लिए तीन मोटर तक लगी हो सकती हैं।
कंपनी सूत्र के मुताबिक मर्सिडीज़ जर्मनी स्थित फैक्ट्री में इन कारों को तैयार करेगी। यहीं जीएलसी एसयूवी के फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है। नई इलेक्ट्रिक सेडान और एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से इस सितंबर में पर्दा हटेगा।
मर्सिडीज़ द्वारा इलेक्ट्रिक कारों की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने की वजह टेस्ला भी है। टेस्ला की हाई परफॉर्मेंस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारें बड़ी-बड़ी लग्ज़री कार कंपनियों को टक्कर दे रही हैं। ऐसे में ये बड़ी कंपनियां समय रहते इलेक्ट्रिक कारें उतार कर मौका गवांना नहीं चाहती हैं।
यह भी पढ़ें : अगले साल आएंगी ये पांच चर्चित मर्सिडीज़ कारें