• English
  • Login / Register

नई मारुति एक्सएल6, विटारा ब्रेज़ा, सियाज़ और एस-क्रॉस में मिलेगा अर्टिगा वाला अपडेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: अप्रैल 08, 2022 05:24 pm । स्तुतिमारुति विटारा ब्रेज़ा

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति ने 2022 अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन देना कन्फर्म कर दिया है।
  • के-सीरीज़ इंजन में अब डुअलजेट टेक्नोलॉजी मिलेगी। 
  • इसमें नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा जो पुराने 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स को रिप्लेस करेगा।
  • इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए जाएंगे। यह फीचर मारुति के लिए एकदम नया है। 
  • मारुति के के15बी इंजन से लैस बाकी सभी मॉडल्स को अब नए इंजन से अपडेट किया जाएगा। 

मारुति फेसलिफ्ट अर्टिगा से जुड़ी कई अहम जानकारियां लॉन्च से पहले ही साझा कर चुकी है। इस अपकमिंग कार में दिया जाने वाला सबसे मुख्य अपडेट नया के-सीरीज़ वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा।

वर्तमान में अर्टिगा, एक्सएल6, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा में मारुति का के15बी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (104 पीएस/138 एनएम) माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। अब मारुति ने अपने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर दिया है। इसके अलावा इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलना जारी रहेगा। मारुति सुजुकी का यह कॉम्बिनेशन इससे पहले बलेनो कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता था। इस टेक्नोलॉजी के चलते यह हैचबैक कार 7 पीएस की अतिरिक्त पावर देती थी।

फेसलिफ्ट अर्टिगा के अपडेटेड इंजन के स्पेसिफिकेशंस फिलहाल सामने आने बाकी है, अनुमान है कि यह अपडेटेड इंजन जुड़ने से इसके पावर और माइलेज फिगर बढ़ सकते हैं। यह नया इंजन सबसे पहले 2022 मारुति अर्टिगा एमपीवी में मिलेगा और फिर इसके बाद इसे एक्सएल6, विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और सियाज़ के अपडेटेड वर्जन में दिया जा सकता है। अनुमान है कि इसे हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली मारुति की अपकमिंग कार में भी दिया जा सकता है।

इस नई 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। मारुति ने कन्फर्म किया है कि इस नए इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) की चॉइस मिलेगी। इसे मारुति के 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से रिप्लेस किया जाएगा जो अब तक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता आया है।

ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स में नए अपडेट के तौर पर कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। नई मारुति बलेनो की तरह ही इन अपकमिंग कारों में भी 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स (फिलहाल सभी कारें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आती हैं), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience