• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई नई मारूति वैगन-आर

प्रकाशित: फरवरी 14, 2018 09:25 pm । raunakमारुति वैगन आर 2013-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

New Maruti Wagon R

मारूति सुज़ुकी की नई वैगन-आर को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Suzuki WagonR

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छी तरह से कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बावजूद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वैगन-आर को सुज़ुकी के नए हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और बलेनो भी बनी है। आगे वाले हिस्से का डिजायन जापान में उपलब्ध वैगन-आर से मिलता-जुलता है। इस में बड़ी चौकोर ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर वर्टिकल हैडलैंप्स लगे हैं।

New Maruti Wagon R

दरवाजों का डिजायन अलग है। टेललैंप्स को बूट लिड के नीचे की तरफ पोजिशन किया जा सकता है। इससे बूट एरिया का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Suzuki WagonR

कद-काठी

  मौजूदा वैगन-आर जापानी मॉडल
लंबाई 3599 एमएम 3395 एमएम
चौड़ाई 1495 एमएम 1475 एमएम (-20 एमएम)
ऊंचाई 1700 एमएम 1650 एमएम (-50 एमएम)
व्हीलबेस 2400 एमएम 260 एमएम (प्लस 60 एमएम)

Suzuki WagonR

नई वैगन-आर में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वैगन-आर मौजूदा मॉडल से कम वज़नी होगी, इस वजह से इसका माइलेज भी बढ़ सकता है। मौजूदा वैगन-आर का माइलेज 20.51 किमी प्रति लीटर है।

Suzuki WagonR

मौजूदा वैगन-आर की कीमत 4.18 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वैगन-आर की कीमत बढ़ सकती है। इस में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे।

यह भी पढें : नई मारूति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 और फोर्ड फीगो से...

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience