नई डिजायर का वेटिंग पीरियड 8 से 10 हफ्ते पर पहुंचा

प्रकाशित: मई 29, 2017 06:56 pm । khan mohd.मारुति डिजायर 2017-2020

  • 14 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी की नई डिजायर ने लॉन्च के सिर्फ 13 दिनों में ही 44,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है और इसका वेटिंग पीरियड भी 8 से 10 हफ्तें पर पहुंच गया है। मारूति ने नई डिजायर को 16 मई को लॉन्च किया था, इसकी शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। आकर्षक डिजायन, अच्छे फीचर और आरामदायक केबिन की बदौलत इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

नई डिजायर को बलेनो हैचबैक की तरह मजबूत पर कम वज़नी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस वजह से इसका पेट्रोल वर्जन पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन 105 किलोग्राम कम वज़नी है।

नई डिजायर की लम्बाई पहले की तरह 4-मीटर के दायरे में है, हालांकि इसके व्हीलबेस को 20 एमएम और चौड़ाई को 40 एमएम बढ़ाया गया है, इस वजह से केबिन में ज्यादा जगह मिलती है। इसके फ्रंट शोल्डर रूम में 20 एमएम और रियर शोल्डर रूम में 30 एमएम का इज़ाफा हुआ है। नई डिजायर की ऊंचाई को 40 एमएम कम किया गया है, जिसके चलते सीटों की पोजिशन को नीचे रखा गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 07 एमएम घटा कर 163 एमएम रखा गया है। इसका बूट स्पेस 378 लीटर का है, पुराने मॉडल की तुलना में यह 62 लीटर ज्यादा है।

नई डिजायर में मौजूदा पुराने वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। नई डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प रखा गया है। नई डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन में 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience