Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऐसा होगा नई हुंडई वरना का एक्सटीरियर, कल होगी लॉन्च

संशोधित: मार्च 20, 2023 09:33 pm | सोनू | हुंडई वरना

2023 हुंडई वरना को लॉन्च से पहले एक डीलरशिप पर देखा गया है। इस बार सामने आई तस्वीरों में इस कार के एक्सटीरियर की एकदम साफ झलक देखी जा सकती है। फोटो में दिख रही कार टाइटन ग्रे पेंट शेड में है।

नई वरना का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एलांट्रा से इंस्पायर्ड है और आगे से यह काफी हद तक वैसी ही दिखती है। आगे की तरफ इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इसमें लगी एलईडी डीआरएल मैश पेटर्न ग्रिल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा रही है। कुल मिलाकर इसका आगे का डिजाइन काफी अग्रेसिव नजर आ रहा है।

साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां से भी ये कार काफी शार्प नजर आ रही है। फोटो में इसके पीछे वाले हिस्से की झलक दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन टीजर और टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से कंफर्म हो चुका है कि इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे।

नया केबिन

हाल ही में लीक हुई फोटो के अनुसार इसका केबिन पूरी तरह से नया और ज्यादा प्रीमियम होगा। इसमें 10.25 इंच की दो डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), इलेक्ट्रिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलना भी कंफर्म हो गया है जिसके तहत इसमें फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लैन कीपिंग असिस्ट, लैन डिर्पाचर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

नई वरना पावरट्रेन

2023 हुंडई वरना में नया 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार बन जाएगी। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा, लेकिन पहले वाला 115पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलना इसमें जारी रहेगा।

नई वरना की कीमत 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस और होंडा सिटी से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 674 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत