तस्वीरों में देखें नई हुंडई वरना के केबिन में क्या मिलेगा खास, 21 मार्च को होगी लॉन्च
संशोधित: मार्च 20, 2023 04:26 pm | सोनू | हुंडई वरना
- 196 Views
- Write a कमेंट
नई हुंडई वरना भारत में 21 मार्च को लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। डीलरशिप से इस कार के केबिन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनके अनुसार इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट और प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर ऑडियो, टेलिफोन और क्रूज कंट्रोल के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप भी दिया गया है जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
यह भी पढ़ें: जानिए 2023 हुंडई वरना से जुड़ी 6 खास बातें
नए टच इनेबल क्लाइमेट और ऑडियो कंट्रोल पेनल भी फोटो में देखे जा सकते हैं और इसमें पार्किंग एआईडी और हीटेड सीट फंक्शन के लिए कुछ स्विच भी दिए गए हैं। प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के लिए नई वरना के डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल और मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा आप डैशबोर्ड पर लाइटिंग स्ट्रिप्स भी देख सकते हैं जो पूरे डैश पर फैली हुई है। इसके डोर हैंडल के पास भी चार छोटी लाइटिंग स्ट्रिप्स दी गई है।
अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो 2023 वरना में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, छह एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और रडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जाएंगे।
फोटो में दिखे मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पुरानी जनरेशन वरना के 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह इसमें 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 115पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलना जारी रहेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई वरना का एस्टेट वर्जन रूस में टेस्टिंग के दौरान आया नजर, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?
भारत में नई हुंडई वरना की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस और नई होंडा सिटी से होगा।