Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सिविक के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

संशोधित: फरवरी 13, 2019 04:07 pm | sonny | होंडा सिविक

होंडा सिविक देश के कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। कार की बुकिंग 51,000 रुपए के साथ शुरू हो चुकी है। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार के लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन लॉन्च से पहले ही कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई है। जिन्हें आप यहाँ जानेंगे :-

कद-काठी

लंबाई

4656 मिलीमीटर

चौड़ाई

1799 मिलीमीटर

उंचाई

1433 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2700 मिलीमीटर

कर्ब वेट

1300 किलोग्राम (पेट्रोल) /1353 किलोग्राम (डीज़ल)

बूट स्पेस

430 लीटर

इंजन

पेट्रोल

डीज़ल

इंजन

1.8-लीटर

1.6-लीटर

पावर

141 पीएस

120 पीएस

टॉर्क

174 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

सीवीटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज

16.5 किमी/लीटर

26.8 किमी/लीटर

कलर:

नई होंडा सिविक कुल पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी।

  • प्लैटिनम वाइट पर्ल
  • रेडिएंट रेड
  • मॉर्डन स्टील
  • लुनर सिल्वर
  • गोल्डन ब्र्राउन

फीचर:

होंडा ने नई जनरेशन सिविक में दिए जाने वाले फीचर से भी पर्दा उठा दिया है। नई सिविक में होंडा लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, रिमोट इंजन स्टार्ट, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट फीचर दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्टेंट फीचर भी मिलेंगे।

सिविक के इस नई जनरेशन मॉडल को एशियन एनकैप की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसे तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत भी 17 लाख रूपए से 21 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा।

यह भी पढ़ें: जानें नई होंडा सिविक से जुड़ी दस अहम बातें

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 20 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत