• English
    • Login / Register

    होंडा सिविक के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

    संशोधित: फरवरी 13, 2019 04:07 pm | sonny

    20 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा सिविक देश के कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। कार की बुकिंग 51,000 रुपए के साथ शुरू हो चुकी है। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कार के लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन लॉन्च से पहले ही कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई है। जिन्हें आप यहाँ जानेंगे :-

    कद-काठी

    लंबाई

    4656 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1799 मिलीमीटर

    उंचाई

    1433 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2700 मिलीमीटर

    कर्ब वेट

    1300 किलोग्राम (पेट्रोल) /1353 किलोग्राम (डीज़ल)

    बूट स्पेस

    430 लीटर

    Honda Civic

    इंजन

     

    पेट्रोल

    डीज़ल

    इंजन

    1.8-लीटर

    1.6-लीटर

    पावर

    141 पीएस

    120 पीएस

    टॉर्क

    174 एनएम

    300 एनएम

    ट्रांसमिशन

    सीवीटी

    6-स्पीड एमटी

    माइलेज

    16.5 किमी/लीटर

    26.8 किमी/लीटर

    कलर:

    नई होंडा सिविक कुल पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी। 

    • प्लैटिनम वाइट पर्ल
    • रेडिएंट रेड
    • मॉर्डन स्टील
    • लुनर सिल्वर
    • गोल्डन ब्र्राउन

    2019 Honda Civic

    फीचर:

    होंडा ने नई जनरेशन सिविक में दिए जाने वाले फीचर से भी पर्दा उठा दिया है। नई सिविक में होंडा लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, रिमोट इंजन स्टार्ट, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट फीचर दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्टेंट फीचर भी मिलेंगे। 

    सिविक के इस नई जनरेशन मॉडल को एशियन एनकैप की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसे तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत भी 17 लाख रूपए से 21 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टावियाहुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। 

    यह भी पढ़ें: जानें नई होंडा सिविक से जुड़ी दस अहम बातें

    was this article helpful ?

    होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience