2024 होंडा अमेज के एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
नई होंडा अमेज की एक्सटीरियर डिजाइन होंडा सिटी और एलिवेट से इंस्पायर्ड है
नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। इस सेडान कार का एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नया है और यह होंडा की दूसरी कारों से काफी इंस्पायर्ड लगता है। न्यू जनरेशन अमेज के एक्सटीरियर में क्या कुछ खास मिलता है तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
आगे की डिजाइन
होंडा अमेज कार के आगे की डिजाइन एलिवेट एसयूवी से इंस्पायर्ड लगती है। आगे की तरफ इसमें ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है।
इसमें एलिवेट कार की तरह बड़ी हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है और ग्रिल के ऊपर की तरफ इसमें क्रोम बार दिया गया है जो होंडा सिटी जैसा लगता है।
नई अमेज गाड़ी में एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं जिसकी हाउसिंग सिटी सेडान जैसी है।
साइड
राइडिंग के लिए इसमें नए 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो मौजूदा होंडा सिटी सेडान जैसे लगते हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
इसमें लेनवॉच कैमरा भी दिया गया है जिसे बाएं तरफ के आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर पोजिशन किया गया है, इसे सिटी सेडान से लिया गया है।
यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज vs मारुति डिजायर: जानिए कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर किस सेडान कार को किया गया ज्यादा पंसद
पीछे की डिजाइन
अमेज एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल एलिवेट कार से मिलती जुलती है, जबकि इसकी रियर साइड की डिजाइन सिटी सेडान से इंस्पायर्ड है। नई अमेज में होंडा सिटी जैसी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें बंपर के दोनों साइड पर रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। इसके रियर साइड के बंपर की डिजाइन एकदम क्लीन है, इसमें कोई कट या क्रीज लाइंस नहीं दी गई है।
इंजन ऑप्शन
2024 होंडा अमेज कार में पुराने मॉडल वाला इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी* |
*सीवीटी = कंटिन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला नई मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।
यह भी पढ़ें : अमेज ऑन रोड प्राइस