Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई होंडा अमेज में एडीएएस के तहत दिए गए फीचर्स की असल में कैसी है परफॉर्मेंस? जानिए यहां

संशोधित: दिसंबर 23, 2024 02:32 pm | भानु | होंडा अमेज

नई होंडा अमेज को हाल ही में लॉन्च किया गया है जो कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस पहली सब 4 मीटर सेडान है। जब हमें नई अमेज को ड्राइव करने का मौका मिला तो हमनें सबसे पहले इसके एडीएएस रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस को एक्सपीरियंस किया। क्या खास नजर आया हमें, ये आप जानेंगे आगे:

हमनें किन चीजों को परखा और क्या मिला?

होंडा अमेज के एडीएएस के साथ हमें काफी कम वक्त बिताने का मौका मिला और कैसा रहा इसका इंप्रेशन ये आप देखिए आगे:

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल:ये एक पूरा क्रूज ​कंट्रोल ही है जिसमें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और एक्सलरेशन की सुविधा मिलती है जो आगे चल रहे व्हीकल से आपको डिस्टेंस मेंटेन करने की सहूलियत देता है। होंडा अमेज में ये फीचर बिना किसी परेशानी के काम करता है। ये दो कारों की लंबाई के बराबर की दूरी को मेंटेन करता है। यदि आगे कोई व्हीकल मौजूद नहीं है तो ये रेगुलर क्रूज कंट्रोल की तरह काम करता है।

लेन कीप असिस्ट: लेन कीप असिस्ट से ज्यादा मोड़ वाले रास्तों पर आपको लेन के बीच में रहने की सहूलियत देता है। अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल से उलट ये फीचर उतना स्मूद नहीं है और अटकता भी है। यहां तक की अच्छी मार्किंग वाली सड़कों पर भी ये सब 4 मीटर सेडान अपने लेन से बाहर निकलती दिखाई दी।

ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग:ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर की मदद से यदि सड़क पर कोई रूकावट वाली चीज एडीएएस डिटेक्ट कर लेता है तो कार में ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाते हैं। अमेज में इस फीचर ने काफी अच्छे से काम किया और सड़क पर जब भी कोई चीज डिटेक्ट हुई तो इसने कार को रोक दिया। इसके अलावा इसने जानवरों और राहगीरों को भी डिटेक्ट किया और इनके अनुसार कार में ब्रेक लगते रहे। इस फीचर की सबसे अच्छी बात ये भी रही कि ये कम स्पीड में भी काम करता है।

जहां हम केवल इन्हीं फीचर्स को टेस्ट कर पाए वहीं नई अमेज में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम,ऑटोमैटिक हाई/लो बीम और लीड व्हीकल डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

अन्य सेफ्टी फीचर्स

सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस के अलावा नई अमेज में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रैक्शन कंट्रोल, एक हिल होल्ड असिस्ट, एक रियरव्यू और एक लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

होंडा अमेज में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है ​जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं।

कीमत और कंपेरिजन

नई होंडा अमेज कार की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। आप 2024 होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा, 2024 मारुति डिजायर और टाटा टिगोर में से कौनसी जैसी सेडान कारों से है।

Share via

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

A
anil
Dec 24, 2024, 8:02:27 AM

In owns the automatic version . ADAS looks great. Saw the effect of line departure. Car tries to pull it back to the lane. Adaptive cruise control is superb.

A
abhijeet sharan
Dec 23, 2024, 6:37:26 PM

Is this car still revant in the Indian market with the arrival of Mahindra B6 and Creta EV ? It has nothing to excite But it has the timelessness of reliability and a sure shot at one lac kms

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत