2015-महिन्द्रा स्काॅर्पियो का आॅटोमेटिक वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 13.13 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 29, 2015 11:54 am । sameer । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 15 Views
- Write a कमेंट
स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अधिकारिक तौर पर अपनी लोकप्रिय SUV महिन्द्रा स्काॅर्पियो के नए जनरेशन का आॅटोमेटिक वेरिएंट लाॅन्च कर दिया। यह सुविधा केवल इसके टाॅप एण्ड S10 2WD वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी जिसकी कीमत 13.13 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। अब महिन्द्रा स्काॅर्पियो एसयूवी सेग्मेंट में ऐसी पहली कार बन गई है जिसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिषन के साथ 4WD ऑप्शन के तौर पर दिया गया है।
अपडेटेड फीचर्स में स्विफ्ट बैक हैडलेम्प्स, डे-टाइम रनिंग एलईडीज, वर्टिकल स्लेट ग्रिल और डी आकार के एलईडी रियर टैललेम्प्स को शामिल किया गया है। साथ ही, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और रेन तथा लाइट सेन्सर्स के अलावा क्रूज़ कंट्रोल व टायर ट्राॅनिक फंक्शन भी दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन सिस्टम में सुधार कर एंटी-रोल तकनीक का इस्तेमाल किया है।
इस मौके पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने बताया कि ‘‘करीब एक दशक पहले जब स्काॅर्पियो को इण्डियन कार मार्केट में उतारा गया था, तब से इस इस ब्रांड ने अपने लिए एक अलग मुकाम बना लिया था और समय-समय पर हमने भी इसे एडवांस टेकनोलाॅजी और फीचर्स से लैस किया है जो प्रयास अब तक जारी है। इस बार नई जनरेशन स्काॅर्पियो को आॅटोमेटिक फीचर के साथ लाॅन्च किया गया है और हमें यकीन है कि पहले की तरह यह नाम फिर से अपनी वहीं पहचान बनाने में सफल होगा।’’
स्काॅर्पियो में 2.2 लीटर का एमहवाॅक सीआरडीआई (CRDi) डीज़ल लगा है। 2179सीसी का यह 4-सिलेण्डर इंटर-कूल्ड टर्बो इंजन 120 बीएचपी पावर 4000 आरपीएम पर और 280 एमनएम टाॅर्क 1800-2800 आरपीएम पर जेनरेट करता है। आपको याद दिया दें कि पिछले साल ही सितम्बर में नेक्स्ट जनरेशन की स्कोर्पियो को लाॅन्च किया गया था, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए इसका आॅटोमेटिक वर्जन इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया है।