Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 मारुति ब्रेज़ा भारत में कल होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 29, 2022 02:57 pm । cardekhoमारुति ब्रेजा

  • नई मारुति ब्रेज़ा की बुकिंग 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है।

  • यह गाड़ी पहली की तरह ही चार वेरिएंट्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आएगी।

  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा।

  • इस एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।

मारुति नई जनरेशन की विटारा ब्रेज़ा को भारत में कल लॉन्च करेगी। इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के सेकंड जनरेशन मॉडल में से 'विटारा' बैजिंग हटा दी है जिसके चलते यह कार अब 'मारुति सुजुकी ब्रेज़ा' नाम के साथ आएगी।

फेसलिफ्टेड बलेनो की तरह ही नई ब्रेज़ा की डिज़ाइनिंग में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा बदलाव इसमें केबिन के अंदर देखने को मिलेंगे। इसकी फीचर लिस्ट में कई सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इस अपकमिंग कार में फेसलिफ्टेड बलेनो वाले ही फीचर्स 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, आर्केमी-ट्यून साउंड सिस्टम और 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिए गए हैं। हाल ही में जारी हुए टीज़र से यह भी कन्फर्म हो गया है कि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

अनुमान है कि 2022 मारुति ब्रेज़ा में वायरलैस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स (ऑटो बॉक्स के लिए), क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

डिज़ाइन में बदलाव होने के चलते नई जनरेशन की ब्रेज़ा लुक्स में अब पहले से ज्यादा शार्प हो गई है। इसमें पतली एलईडी लाइट्स के साथ ट्विन एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, अपडेटेड फ्रंट बंपर के साथ ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल पर क्रोम इंसर्ट और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। हैवी बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स के साथ इसका एक्सटीरियर लेआउट अब भी काफी बड़ा लगता है जो इसे काफी दमदार लुक देता है।

मारुति की इस गाड़ी के वेरिएंट लाइनअप में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कार अब भी चार वेरिएंट्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आना जारी रहेगी। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के साथ 9 एक्सटीरियर कलर (तीन ड्यूल-टोन ऑप्शंस समेत) ऑप्शंस मिलेंगे।

नई मारुति ब्रेज़ा में फेसलिफ्टेड अर्टिगा वाला अपडेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इस गाड़ी में सीएनजी किट का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

अनुमान है कि नई मारुति ब्रेज़ा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में विटारा ब्रेज़ा की कीमत 7.84 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इन नए अपडेट्स के चलते ब्रेज़ा मुकाबले में मौजूद कारों महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट को कड़ी टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें : नई मारुति विटारा ब्रेजा के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 1607 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

M
mankala pandu ranga rao
Jun 29, 2022, 5:05:36 PM

Waiting Eagerly for Launching

R
ramanathan muthiah
Jun 29, 2022, 3:29:43 PM

I don't like this model ‼️ Better Suzuki could alter interior part instead of entire body. Old Brezza looks good. Our people prefer to buy via Car looks, my view point is we can go for Toyota or KIA

R
ramnihash maddireddy
Jun 29, 2022, 2:48:52 PM

Will it be hybrid like the hyryder?

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत