दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का हुआ उद्घाटन, अब केवल 3.5 घंटे में दिल्ली से जयपुर का तय कर सकेंगे सफर
यह एक्सप्रेसवे अलवर जिले और सरिस्का टाइगर रिजर्व से होकर भी गुजरेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पहले फेज़ दिल्ली से दौसा खंड का उद्घाटन कर दिया है। यह खंड अलवर और गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड के जरिए दिल्ली से जयपुर या जयपुर से दिल्ली ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए अब खुल गया है।
246 किलोमीटर का यह खंड देश की राजधानी दिल्ली को दौसा से जोड़ता है जो कि जयपुर शहर से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है। वर्तमान में यात्रियों को दिल्ली से जयपुर की दूरी तय करने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं जो अब घटकर 3.5 से 4 घंटे हो जाएंगे।
इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर/घंटे तय की गई है और इस हाइवे पर चार-लेन (हर साइड पर) दी गई हैं जिससे ड्राइवर को अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिल सकेगा। वर्तमान में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे कई छोटे शहरों और गांवों से होकर गुजरता है जिससे अकसर कार की स्पीड कम हो जाती है।
दिल्ली-दौसा फेज़ 1 राजस्थान और हरियाणा के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। सरिस्का टाइगर रिजर्व इस एक्सप्रेसवे के बीच में पड़ेगा, जबकि केवलादेव नेशनल पार्क और रणथंभौर नेशनल पार्क अब दिल्ली से जल्दी कनेक्ट होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर ग्रामीण हाट भी विकसित किए जा रहे हैं जो स्थानीय कारीगरों को अपने अलग-अलग आइटम्स बेचने में मदद करेंगे।
यह खंड मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे का ही हिस्सा है जो इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। इससे इन दोनों मेट्रो शहरों का ट्रेवल टाइम आधा हो जाएगा। वर्तमान में मुंबई से दिल्ली के बीच की 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है। यह नया एक्सप्रेसवे तैयार हो जाने से 1,500 किलोमीटर की दूरी घटकर 1,350 किलोमीटर हो जाएगी जिससे मुंबई से दिल्ली पहुंचने में केवल 12 घंटे ही लगेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल राशि 65 पैसा प्रति किलोमीटर रखी जाएगी यानि कि अब दिल्ली से दौसा पहुंचने में आपके करीब 160 रुपए ही लगेंगे।
यह भी पढ़ें : जानिए मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जुड़ी सात महत्वपूर्ण बातें