पजेरो स्पोर्ट का ग्लोबली डेब्यू 1 अगस्त को
प्रकाशित: जुलाई 10, 2015 06:17 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी मित्सूबिशी पहले ही अपनी नेक्स्ट जनरेशन की अपकमिंग पजेरो स्पोर्ट का पहला आॅफिशियली वीडियो जारी कर चुकी है। अब कम्पनी इस अपनी नई SUV का ग्लोबली डेब्यू 1 अगस्त, 2015 को थाईलैंड की राजधानी बैंगकाॅक में होने वाले इंटरनेशनल ग्रैंड मोटर सेल्स में करने वाली है। दिखाने वाली है। उम्मीद जताई जा रही कि अगले साल या 2017 के शुरूआती महिनों में इसे देश में भी लाॅन्च किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में पजेरो स्पोर्ट अगले साल से उपलब्ध होगी। कम्पनी ने पजेरो स्पोर्ट को इण्डियन आॅटो एक्सपो-2016 में प्रदर्शित करेगी।
पजेरो के एक्सटीरियर की बात करें नेक्स्ट जनरेशन इस कार को डायमेनिक शेल्ड डिजायन में बनाया गया है। फ्रंट में बड़ी ‘X’ डिजायन की ग्रिल, स्वेप्ट बेक स्लीकर हेडलैंप और LED DRLs लगाई गई है। इससे पहले नेक्स्ट जनरेशन की इस पजेरो स्पोर्ट को ट्रीटोन प्लेटफार्म पर दिया गया था, जिसे कम्पनी ने पिछली साल रिवील्ड किया था। परन्तु इस ट्रीटोन को ज्यादा पसंद नहीं किया जाने से पजेरो स्पोर्ट को नया लुक दिया गया है।
इसके साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि 2016-पजेरो स्पोर्ट में नया 2.4 लीटर, 4-सिलेन्डर MIVEC डीजल इंजन लगा होगा जो 180bhp पावर के साथ 430Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा। पेजरो के गियर बाॅक्स को भी अपडेट किया गया है, साथ ही आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन दिए जाने की उम्मीद है। अपने सेग्मेंट में अपकमिंग पजेरो स्पोर्ट का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फोच्र्यूनर व हुंडई फेसलिफ्ट सेंटा-फे फेसलिफ्ट से होगा।