• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    मिनी कूपर एस कार्बन एडिशन लॉन्च, सिर्फ 20 कारें ही मिलेंगी, कीमत 39.9 लाख रूपए

    प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2016 12:20 pm । अरुण

    21 Views
    • Write a कमेंट

    बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली कंपनी मिनी ने कूपर एस का  कार्बन एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 20 कारें की बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इसकी शुरुआती कीमत 39.9 लाख और 41.5 लाख रूपए है।

    कूपर एस मॉडल पर तैयार हुए कार्बन एडिशन में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जेसीडब्ल्यू ट्यूनिंग किट से लैस यह इंजन 210 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे महज़ 6.5 सेकंड लगेंगे।

    कार्बन एडिशन का सबसे दिलचस्प फीचर है ब्लूटूथ से कंट्रोल होने वाला एग्जॉस्ट सिस्टम, रिमोट से कमांड देकर इस ट्विन एग्जॉस्ट पाइप के वॉल्व को खोला-बंद किया जा सकता है। वॉल्व के खुलते ही इंजन की दमदार आवाज़ को सुना जा सकता है।

    लिमिटेड एडिशन में इस फीचर के अलावा रेसिंग स्ट्रिप्स और स्टीकर्स, 17 इंच के अलॉय व्हील, जेसीडब्ल्यू बॉडी किट और जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील लैदर कवर मिलेगा। केबिन में 6.6 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

    वियर्ड पैकेज़ में 8.8 इंच का टचपैड कंट्रोलर मिलेगा। मिनी कूपर एस कार्बन में स्टैंडर्ड कूपर एस वाले सभी फीचर मौजूद होंगे।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है