भारत में पांच दिसंबर को शोकेस होगी एमजी जेडएस ईवी
संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:44 pm | स्तुति | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022
- 449 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी ज़ेडएस इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसे चीन और यूके समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही शोकेस कर चुकी है। अब इसके भारतीय वर्जन को लेकर जानकारी सामने आई है। भारत में इसे 5 दिसंबर को शोकेस किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2020 तक हो सकती है।
एमजी ज़ेडएस ईवी में ऑल-इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जिसे 45.6 केडब्ल्यूएच की बैटरी से पावर मिलेगी। इसकी पावर 150 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। फुल चार्ज होने पर यह कार 428 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, होम बॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगेगा। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की तरह कंपनी इसमें भी थ्री-पिन प्लग का विकल्प देगी, जिससे आपको इमरजेंसी के वक्त कार को चार्ज करने में परेशानी ना आए। इसमें चार्जिंग पोर्ट को आगे की तरफ रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह भारत आने वाली जेडएस ईवी भी फीचर लोडेड कार होगी। इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर आएगा। यह फीचर एसी के साथ लगा होगा जो केबिन की हवा को शुद्ध रखेगा। इसका बूट स्पेस 448 लीटर होगा।
भारत में जेडएस ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और अपकमिंग निसान लीफ ईवी से होगा।
यह भी पढें : एमजी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हुई जेडएस ईवी