• English
  • Login / Register

एमजी ईज़ेडएस में भी मिलेगा एयर प्योरीफायर  

संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:46 pm | nikhil | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

एमजी मोटर की भारत में पहली कार "हेक्टर'' एसयूवी है। भारत में एमजी की अगली कार ईजेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे पहले दिसंबर 2019 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब इसे 2020 में पेश किया जाएगा। हालांकि, चीन और यूके में यह पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में इंडिया में लॉन्च होने वाली ई-जेडएस की एक फोटो सामने आई है जिससे पता चला है कि इसमें  भी किया सेल्टोस की तरह एयर प्यूरीफायर मिलेगा।    

एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के क्लाइमेट कंट्रोल में 2.5 पीएम (पार्टिकियूलेट मेटर) इन-बिल्ट एयर फ़िल्टर मिलेगा। यूके में उपलब्ध ईजेडएस के केवल टॉप वेरिएंट में ही एयर प्योरीफायर मिलता है। वर्तमान में भारत में केवल हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस ही 30 लाख रुपये से सस्ती कारें है जिनमें एयर प्योरीफायर का फीचर दिया गया है। 

हुंडई इंडिया में अपनी पहली लम्बी-दूरी तय कर सकने वाली इलेक्ट्रिक कार 'कोना ईवी' को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, इसमें एयर प्योरीफायर की कमी है। एमजी ईजेडएस में कोना ईवी से ज्यादा क्षमता की बैटरी, बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलेगा लेकिन इसकी ड्राइव रेंज कोना से कम है। हमने पहले ही एमजी ई-जेडएस और हुंडई कोना के स्पेसिफिकेशन का कम्पेरिज़न कर चुके है। यहाँ क्लिक करें और जानें की दोनों कारों में से कौनसी कार है बेहतर। 

हुंडई कोना की तरह एमजी भी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक ही वेरिएंट में उतारेगी। इसकी कीमत 25 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। 

साथ ही पढ़ें: टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience