• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी से 11 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अगस्त 13, 2024 04:41 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 712 Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी का रीबैज वर्जन है

MG Windsor EV

  • विंडसर ईवी भारत में जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

  • इसमें क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल मिलेगा।

  • केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, ब्रॉन्ज और वुडन इनसर्ट के साथ दिया जाएगा।

  • इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग, और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसे अंतरराष्ट्रीय वर्जन वाले 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी विंडसर ईवी भारत में एमजी जेडएस ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। एमजी मोटर इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी के टीजर पहले ही जारी कर चुकी है, अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि भारत में विंडसर ईवी को 11 सितंबर को पेश किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंडसर ईवी अंतराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी का ही रीबैज वर्जन है।

क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल

MG Windsor EV in Ladakh

पुराने टीजर से एमजी ने संकेत दिए थे कि विंडसर ईवी में सेडान जैसे कंफर्ट और एसयूवी जैसी प्रैक्टिकैलिटी का कॉम्बिनेशन मिलेगा, और यह चीज इसके डिजाइन में भी झलकती है। विंडसर ईवी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध क्लाउड ईवी की तरह क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल दिया गया है। विंडसर ईवी साइड और पीछे से सिंपल है, जबकि आगे और पीछे की तरफ दिए गए कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स इसके फ्यूचरिस्टिक लुक देंगे।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल और किआ ईवी9 भारत में 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

केबिन और संभावित फीचर

MG Windsor EV interiors teased

हाल ही में जारी हुए एमजी विंडसर कार के टीजर के अनुसार इसमें पीछे वाली सीटों पर ब्लैक लेदरेट अपहोस्ट्री मिलेगी। इन सीटों को 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकेगा और इनमें एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेगा। विंडसर इलेक्ट्रिक कार का डैशबोर्ड क्लाउड ईवी जैसा होगा, जिसमें ऑल ब्लैक थीम और ब्रॉन्ज व वुडन इनसर्ट मिलेंगे। इसमें एमजी क्लाउड ईवी की तरह 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

MG Windsor EV dashboard

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

विंडसर ईवी में क्लाउड ईवी वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

बैटरी पैक

50.6 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

ड्राइव टाइप

फ्रंट व्हील ड्राइव

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (सीएलटीसी)

460 किलोमीटर

सीएलटीसी - चीन लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल

नोटः भारत आने वाली विंडसर ईवी की सर्टिफाइड रेंज अलग हो सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। एमजी इलेक्ट्रिक कार को टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम, जबकि एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience