• English
  • Login / Register

गुरुग्राम में तैयार हुआ एमजी मोटर्स का पहला डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन

संशोधित: नवंबर 21, 2019 11:11 am | सोनू

  • 359 Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कंपनी ने गुरुग्राम में पहला डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा कर लिया है। यह चार्जिंग स्टेशन कंपनी के गुरुग्राम स्थित शोरूम पर इंस्टॉल किया गया है, जिससे आम जनता यहां अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकेगी। 

इस 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन को एमजी मोटर्स ने फोर्टम चार्जर और ड्राइव इंडिया के साथ मिलकर तैयार किया है। कंपनी की योजना दिल्ली एनसीआर में चार डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की है, जिनमें गुरुग्राम का चार्जिंग स्टेशन पहला है। साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नोएडा में भी कंपनी फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल का काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल का काम कर रही है। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और आपकी कार इस चार्जिंग स्टेशन के मानकों के अनुरूप है तो आप फोर्टम और ड्राइव इंडिया के मोबाइल पर रजिस्टर कर इसका फायदा ले सकते हैं। 

MG ZS EV India-spec Reveal On December 5

एमजी जेडएस ईवी की बात करें तो इसे दिसंबर 2019 में शोकेस किया जाएगा। भारत में यह कार जनवरी 2020 तक लॉन्च होगी। इस में इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जिसे 44.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में महज 40 मिनट लगेंगे। कार के साथ कंपनी आपके घर पर एसी वॉल बॉक्स चार्जर लगाकर देगी, जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब छह घंटा लगेंगे। 

एमजी जेडएस ईवी की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। 

यह भी पढें : एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुई शुरू, 50,000 रुपये में कराएं बुक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience