ई-सिम सुविधा से लैस होगी एमजी हेक्टर
संशोधित: मार्च 14, 2019 06:30 pm | dhruv attri | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 19 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स जून 2019 में भारतीय बाजार में हेक्टर एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह भारत में एमजी मोटर्स की पहली कार होगी। कंपनी ने अब तक हेक्टर में दिए जाने वाले फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर इतना जरूर है यह कई ऐसे फीचर्स के साथ आएगी जिन्हें सेगमेंट में पहली बार दिया जाएगा। चर्चाएं है कि कंपनी हेक्टर एसयूवी में आधुनिक ई-सिम का फीचर देने जा रही है। ई-सिम का मतलब कारों में इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी से होता है। ये फीचर बेस्पोक आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
ई-सिम फीचर के ज़रिए कार में नेविगेशन, एप्लिकेशन, मल्टीमीडिया और मनी-ट्रांसेक्शन जैसी सुविधाएँ मिलेगी। इस हेतु कार में अच्छी इंटरनेट कनेक्टिीविटी के लिए आईपीवी-6 यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन-6 मिलेगा। इसी के साथ हेक्टर में 'ओवर द एयर (ओटीेए)' का फीचर भी मिलेगा। इस फीचर के ज़रिए कार को छोटे मोटे सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सर्विस सेंटर ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, इसमें सॉफ्टवेयर ऑनलाइन ही अपडेट हो जाएंगे। साथ ही इस सिस्टम के ज़रिए ड्राइवर को कार की हैल्थ की वास्तविक जानकारी भी मिल सकेगी।
एमजी हेक्टर एक फीचर लोडेड एसयूवी होगी। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ, टैबलेट जैसा 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड सिस्टम, एंड्रॉयड आॅटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिीविटी जैसे फीचर मिलने की उम्मीद हैं। साथ ही इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्टरूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा भी मिलेगी, इसकी सहायता से हर टायर में एयर प्रेशर के अलावा टायर के तापमान की जानकारी भी मिल सकेगी।
एमजी हैक्टर में जीप कंपास वाला 2.0 मल्टीजेट डीज़ल इंजन मिलेगा। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी इसे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारेगी। यह इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा।
कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के मध्य होगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका टाटा हैरियर, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढ़ें: भारत आएंगी एमजी मोटर्स की ये कारें, जानिए कब होंगी लॉन्