भारत आएंगी एमजी मोटर्स की ये कारें, जानिए कब होंगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 27, 2019 04:51 pm । dinesh । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 104 Views
- Write a कमेंट
एमजी (मॉरिस गैरेज) मोटर्स जल्द ही भारतीय कार बाजार में कदम रखने को तैयार है। कंपनी ने 2017 में गुजरात के हालोल में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित किया था, जिसके बाद अब जून 2019 में एमजी अपनी पहली कार को लॉन्च करेगी। कंपनी देश में अपने ब्रांड के प्रमोशन में पहले ही जुट चुकी है। कंपनी के टीवी विज्ञापन में हेक्टर एसयूवी के सिवा कुछ अन्य एमजी कारों को भी देखा जा सकता है। एमजी देश में एसयूवी बाजार में बने रहने की योजना बना रही है। जिसके तहत भारत में एमजी मोटर्स की पहली तीन कारें एसयूवी सेगमेंट की होंगी। आइए जानें इन कारों के बारे में: -
1. एमजी हेक्टर
अनुमानित लॉन्च: जून 2019
अनुमानित कीमत: 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए
हेक्टर एसयूवी भारत में एमजी मोटर्स की पहली कार होगी। यह एक 5-सीटर एसयूवी है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर और जीप कंपास से होगा। यह 1.5-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल और फ़िएट के 2.0-लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगा। यह एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेबलेट जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग और एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर दिए जाने की संभावना हैं।
2. एमजी इलेक्ट्रिक जेडएस
अनुमानित लॉन्च: 2019 के अंत तक
अनुमानित कीमत: लगभग 25 लाख रुपए
हेक्टर के बाद कंपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह जेडएस एसयूवी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जिसे कंपनी ने नवंबर 2018 में पेश किया था। एमजी ने इसे ई जेडएस नाम दिया है। यह ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ई जेडएस में 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह फुल-चार्ज होने पर 428 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है। ई जेडएस फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है, जो केवल 30 मिनट में बैटरी को शून्य से 80% तक चार्ज कर देता है। इसमें सनरूफ, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रोटरी ड्राइव मोड सलेक्टर जैसे फीचर मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा।
3. एमजी हेक्टर (7-सीटर)
अनुमानित लॉन्च: अप्रैल 2020 तक
अनुमानित कीमत: 17 लाख रुपए
5-सीटर एमजी हेक्टर के बाद कंपनी हेक्टर के 7-सीटर वर्ज़न को भी लॉन्च करेगी। हालांकि यह 5-सीटर वर्ज़न वाले ही इंजन के साथ आएगी या नहीं, इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कद-काठी के लिहाज़ से 7-सीटर हेक्टर 5-सीटर वर्ज़न के बराबर ही होने की उम्मीद है।
4. बाउजुन 510-बेस्ड एसयूवी
अनुमानित लॉन्च: 2020 में
अनुमानित कीमत: 10 लाख से 15 लाख रुपए
भारत में एमजी की तीसरी कार भी एक एसयूवी होगी। यह बाउजुन 510 एसयूवी पर बेस्ड हो सकती है। बाउजुन 510 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी डिज़ाइन हेक्टर एसयूवी के समान ही है। लेकिन कद-काठी के लिहाज़ से यह हेक्टर से छोटी है। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला निसान किक्स, हुंडई क्रेटा और किया की अपकमिंग एसयूवी के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर की नई तस्वीरें हुईं लीक