फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर को केवल टॉप वेरिएंट में किया जा सकता है पेश, जल्द होगी लॉन्च
इस एसयूवी की डिजाइन को अपडेट किया जाएगा और इसमें बड़ी स्क्रीन व एडीएएस फीचर्स शामिल होंगे।
- वर्तमान में हेक्टर कार चार वेरिएंट्सः स्टाइल, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।
- लीक हुए आरटीओ डॉक्युमेंट से पता चला है कि फेसलिफ्ट हेक्टर का केवल शार्प वेरिएंट पेश किया जा सकता है।
- टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से इसकी फ्रंट प्रोफाइल और इंटीरियर की जानकारी सामने आ चुकी है।
- इसमें एडीएस फीचर दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसकी प्राइस 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी मोटर इन दिनों फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसके कुछ ऑफिशियल टीजर भी जारी हो चुके हैं।
अब इस एसयूवी कार के आरटीओ डॉक्युमेंट्स लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि नई हेक्टर कार को केवल टॉप वेरिएंट शार्प में पेश किया जाएगा।
फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मौजूदा एमजी हेक्टर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। फेसलिफ्ट मॉडल फुली फीचर लोडेड होगा जिसे ज्यादा में बजट हेक्टर कार खरीदने वाले खरीद सकेंगे।
टीजर और स्पाई शॉट से पता चला है कि फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल को ज्यादा अपडेट किया जाएगा। इसमें नई क्रोम ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नए हेडलैंप्स दिए जाएंगे। इसके केबिन में बड़ी 14 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में एमजी एयर ईवी को इस दिन किया जा सकता पेश
फेसलिफ्ट मॉडल में एडीएएस फीचर भी मिलेगा जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन अपडेट के चलते ये महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कड़ी टक्कर दे सकती है।
इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143पीएस और 250एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस और 350एनएम) मिलना जारी रहेंगे। इसमें पहले की तरह 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में एमजी हेक्टर (वुलिंग अल्माज) हाइब्रिड-पावरट्रेन से हुई लैस, क्या भारत में भी मिलेगा ये ऑप्शन?
फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की प्राइस 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।