• English
    • Login / Register

    एमजी मोटर्स ने हेक्टर के प्रोडक्शन को दी रफ्तार, जल्द कम होगा वेटिंग पीरियड

    प्रकाशित: नवंबर 01, 2019 04:43 pm । सोनू

    1.5K Views
    • Write a कमेंट

    MG Hector Waiting Period Soars!

    एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए इसका प्रोडक्शन तेज कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने सेकंड शिफ्ट में काम शुरू किया है। इसे गुजरात के हलोल प्लांट में तैयार किया जा रहा है। फिलहाल इस कार पर ग्राहकों को करीब छह महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। 

    MG Hector Waiting Period Soars!

    एमजी हेक्टर की एक महीने में औसत 4,000 से कम यूनिट तैयार हो रही है। अक्टूबर महीने में कंपनी ने इसकी 3600 यूनिट ग्राहकों सुपुर्द की थी। अतिरिक्त शिफ्ट के जरिये कंपनी इसके प्रोडक्शन को बढ़ाना चाहती है। 

    एमजी हेक्टर को शुरूआत से ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि कंपनी ने ज्यादा बुकिंग मिलने की वजह से कुछ समय के लिए इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। 29 सितंबर 2019 को इसकी फिर से बुकिंग शुरू की गई थी। इस बार कंपनी ने इसकी कीमत 30 हजार से 40 हजार रुपये तक बढ़ा दी थी। वर्तमान में इसकी कीमत 12.48 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience