English | हिंदी
एमजी हेक् टर को मिला नया ओटीएस अपडेट, एप्पल कारप्ले हुआ शामिल
संशोधित: अक्टूबर 23, 2019 01:06 pm | स्तुति
219 Views
- Write a कमेंट
- एमजी मोटर ने जून माह में अपनी हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। यह मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की पहली कार है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी (ई-सिम) के साथ आती है जिसे कंपनी ''एमजी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी'' कहती है। इसमें 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। यह फीचर हेक्टर के ''स्मार्ट'' और ''शार्प'' वेरिएंटस में उपलब्ध 10.4-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आते हैं। हालांकि, इसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर की कमी थी, जिसे कंपनी ने अब दूर कर दिया है।
- हेक्टर के ग्राहकों को अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले फीचर जोड़ने के लिए इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा।
- बता दें, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट फीचर के साथ आता है। आसान भाषा में कहे तो कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर किसी स्मार्टफोन की तरह ऑनलइन ही अपडेट किया जा सकता है।
- एमजी मोटर्स ने इस अपडेट को ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त रखा है। स्मार्टफोन में ओएस अपग्रेड को डाउनलोड करने की तरह ही इसे भी कार में डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके अलावा, कुछ दिनों पहले कंपनी ने हेक्टर की बुकिंग वापस शुरू कर दी है। अब तक इसे कुल मिलाकर 36,000 से ज्यादा बुकिंग्स प्राप्त हो चुकी हैं। वर्तमान में एमजी हेक्टर की कीमत 12.48 लाख से 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
साथ ही पढ़ें: ऑन-रोड परफॉर्मेंस और माइलेज कंपेरिज़न : एमजी हेक्टर Vs किया सेल्टोस टर्बो-पेट्रोल
was this article helpful ?