एमजी मोटर्स ने हेक्टर की 10 हज़ार से ज्यादा यूनिट की तैयार, 38 हज़ार के पार पहुंची बुकिंग
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2019 06:58 pm । भानु । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 431 Views
- Write a कमेंट
- कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में हेक्टर की 10,000 से ज्यादा यूनिट की जा चुकी हैं तैयार।
- कार को लेकर चल रही भारी डिमांड के बाद कंपनी ने बुकिंग को टेंपररी किया था बंद। इस दौरान 4 महीने के भीतर कर दिए इतने मॉड्लस तैयार।
- एमजी हेक्टर की मौजूदा बुकिंग पहुंची 38,000 के पार
भारत में एमजी मोटर्स ने कदम रखते ही सफलता की नई उंचाईयों को छूना शुरू कर दिया है। कंपनी की पहली कार हेक्टर की लोकप्रियता तो बढ़ ही रही है साथ ही इस कार को जबरदस्त बुकिंग भी मिल रही है। इसी के साथ कंपनी ने एक और उपलब्धि भी हासिल कर ली है। गुजरात के हलोल स्थित एमजी प्लांट में महज़ 4 महीने के भीतर हेक्टर की 10,000 से ज्यादा युनिट तैयार कर ली गई है।
अब कंपनी नवंबर के महीने से दूसरी शिफ्ट चलाकर हेक्टर के प्रॉडक्शन को और भी बढ़ाएगी। इस समय हेक्टर को 38,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।
बता दें कि कंपनी ने हेक्टर की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था जिसके बाद 29 सितंबर 2019 से इसकी बुकिंग दोबारा से शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर को मिला नया ओटीएस अपडेट, एप्पल कारप्ले हुआ शामिल
0 out ऑफ 0 found this helpful