एमजी हेक्टर प्लस के बढ़े दाम, 45,000 रुपये तक महंगी हुई ये कार
प्रकाशित: अगस्त 25, 2020 03:45 pm । सोनू । एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
- हेक्टर प्लस के बेस वेरिएंट स्टाइल डीजल की कीमत अधिकतम 45,000 रुपये तक बढ़ी है।
- पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 24,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
- हेक्टर प्लस की नई प्राइस 13.73 लाख से 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- हेक्टर प्लस अब 5-सीटर हेक्टर से 80,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने जुलाई 2020 में हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस (Hector Plus) को लॉन्च किया था। उस दौरान कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ पेश किया था जो कुछ समय के लिए मान्य थी। अब कंपनी ने इस एसयूवी कार के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफ किया है।
यहां देखिए एमजी हेक्टर प्लस की वेरिएंट वाइज नई प्राइसः-
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
|
पेट्रोल |
|||
स्टाइल (एमटी) |
13.49 लाख रुपये |
13.73 लाख रुपये |
24,000 रुपये |
स्मार्ट (डीसीटी) |
16.65 लाख रुपये |
16.69 लाख रुपये |
4,000 रुपये |
शार्प (डीसीटी) |
18.21 लाख रुपये |
18.35 लाख रुपये |
14,000 रुपये |
पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड |
|||
शार्प (एमटी) |
17.29 लाख रुपये |
17.38 लाख रुपये |
9,000 रुपये |
डीजल |
|||
स्टाइल (एमटी) |
14.44 लाख रुपये |
14.89 लाख रुपये |
45,000 रुपये |
सुपर (एमटी) |
15.65 लाख रुपये |
15.69 लाख रुपये |
4,000 रुपये |
स्मार्ट (एमटी) |
17.15 लाख रुपये |
17.19 लाख रुपये |
4,000 रुपये |
शार्प (एमटी) |
18.54 लाख रुपये |
18.68 लाख रुपये |
14,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
कंपनी ने इसके बेस मॉडल स्टाइल डीजल के दाम सबसे ज्यादा 45,000 रुपये बढ़ाए हैं, वहीं स्टाइल प्राइस की कीमत 24,000 रुपये बढ़ी है। इनके अलावा मिड वेरिएट सुपर और स्मार्ट डीजल व स्मार्ट डीसीटी पेट्रोल की प्राइस में 4,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
रेगुलर 5-सीटर हेक्टर से कंपेरिजन करें तो अब हेक्टर प्लस इससे करीब 80,000 रुपये तक महंगी है। रेगुलर हेक्टर में जहां पांच लोग बैठ सकते हैं, वहीं इसमें छह लोगों के बैठने जितना स्पेस दिया गया है। हेक्टर प्लस में बीच वाली रो में कैप्टन सीटें दी गई है। साथ ही इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी किए गए हैं जो इसे रेगुलर 5-सीटर कार से अलग रखते हैं। कंपनी ने इसमें पावर टेलगट को ओपन करने के लिए नया किक-टू-ओपन फीचर भी दिया है।
एमजी हेक्टर प्लस को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बाे इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हेक्टर 5-सीटर की तरह इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है। हेक्टर प्लस डीजल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस 6-सीटर कार में टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड का ऑप्शन केवल टॉप मॉडल में ही रखा गया है और इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
सेगमेंट में एमजी हेक्टर प्लस का कंपेरिजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा एक्सयूवी500 से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में टाटा ग्रेविटास की भी एंट्री होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली 2020 तक कंपनी हेक्टर प्लस का 7-सीटर वर्जन भी उतारने वाली है।
यह भी पढ़ें : क्या एक एक्स्ट्रा सीट के लिए एमजी हेक्टर प्लस को लेना रहेगा बेहतर? जानिए यहां