एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर भारत में जनवरी 2021 में होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2020 10:01 am । सोनू । एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
- हेक्टर प्लस रेगुलर हेक्टर एसयूवी का थ्री-रो वर्जन है।
- 6 सीटर हेक्टर को जुलाई में लॉन्च किया गया था जिसमें मिडल रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं।
- अब कंपनी इसकी मिडिल रो में बेंच सीट देगी।
- 7 सीटर हेक्टर प्लस की प्राइस 6 सीटर वर्जन से कम हो सकती है।
एमजी मोटर्स (mg motors) ने जुलाई 2020 में हेक्टर एसयूवी (hector SUV) का थ्री-रो वर्जन लॉन्च किया था। यह 6 सीटर कार है जिसमें मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं। जल्द कंपनी इसका 7 सीटर वर्जन भी लाएगी, जानकारी मिली है कि भारत में इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
एमजी हेक्टर प्लस में रेगुलर हेक्टर कार वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पावर टेलगेट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके 7 सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीटों की जगह बेंच सीट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऐसी होगी एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट, कैमरे में कैद हुई कार की साफ झलक
इस अपकमिंग कार में रेगुलर मॉडल वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। टर्बो इंजन के साथ इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी मिलेगा। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा वहीं नॉन हाइब्रिड टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जाएगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 7 सीटर हेक्टर प्लस को 6 सीटर वर्जन वाले ही वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। हालांकि यह 6 सीटर हेक्टर प्लस से थोड़ी सस्ती हो सकती है जिसकी कीमत 13.49 लाख से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर कार का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी500, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और बीएस6 हेक्सा से होगा।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर प्लस ऑन रोड प्राइस