Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऐसी होगी एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट, कैमरे में कैद हुई कार की साफ झलक

संशोधित: दिसंबर 18, 2020 11:19 am | सोनू | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • हेक्टर के फ्रंट प्रोफाइल को अपडेट किया गया है, वहीं साइड में बड़े व्हील और पीछे की तरफ नए टेललैंप दिए गए हैं।
  • इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
  • टर्बो इंजन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है, वहीं नॉन हाइब्रिड इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी मिल सकता है।
  • फेसलिफ्ट हेक्टर को भारत में जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

एमजी मोटर्स इन दिनों फेसलिफ्ट हेक्टर पर काम कर रही है। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है लेकिन हर बार यह कार कवर से ढ़की हुई नजर आई थी। अब पहली बार इस कार का बिना कवर के देखा गया है जिससे हम समझ सकते हैं कि वास्तव में नई हेक्टर कार कैसी होगी।

कैमरे में कैद हुई नई एमजी हेक्टर (new mg hector) की फोटोज पर गौर करें तो हम पाएंगे कि कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। आगे की तरफ इसमें नई ग्रिल और साइड में पहले से बड़े व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नए टेललैंप दिए हैं, जो ब्लैक स्ट्रिप से आपस में जुड़े हुए हैं। कुछ तस्वीरें न्यू हेक्टर के इंटीरियर की भी सामने आई हैं जिनके अनुसार इसमें अब बैज फिनिश मिलेगी। इसका केबिन पहले से ज्यादा हवादार और प्रीमियम होगा। इसकी फीचर लिस्ट में कोई बड़े अपडेट होने की संभावनाएं कम ही हैं।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें पहले की तरह एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो एसी, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर ड्यूल-टोन लॉन्च, कीमत 16.84 लाख रुपये से शुरू

इस अपकमिंग कार में पहले वाले ही पेट्रोल-डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं। इस इंजन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन लगा है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन क साथ इसमें 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी रखा गया है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर को भारत में जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है। वर्तमान में हेक्टर कार की कीमत 12.83 लाख से 18.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की भी एंट्री होगी।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2439 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत