कल से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी एमजी हेक्टर
प्रकाशित: जून 14, 2019 03:40 pm । सोनू । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कल से यह कार कंपनी के सभी डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध हो जाएगी। जो व्यक्ति इस कार में दिलचस्पी रखते हैं वे अपने नजदीकी एमजी शोरूम पर जाकर इसकी टेस्ट राइड ले सकते हैं।
एमजी हेक्टर भारत में कंपनी की पहली कार होगी। इसे जून महीने में लॉन्च किया जाना है। यह चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी। इसकी कीमत 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कार के प्रति ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन आएगा, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन आएगा। यही इंजन जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी दिया गया है। हेक्टर में यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। जानकारी मिली है कि कंपनी पेट्रोल मैनुअल के साथ माइल्ड-हाइब्रिड का विकल्प भी देगी। इसे 48 वॉट के बैटरी सिस्टम से पावर मिलेगी।
बेहतर सेल्स और सर्विस के लिए कंपनी ने अभी देश में 120 टचपॉइंट शुरू किए हैं, कंपनी की योजना साल के आखिर तक टचपॉइंट की संख्या 250 तक पहुंचाने की है। एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानिए एमजी हेक्टर की संभावित कीमत