• English
  • Login / Register

दिवाली तक लॉन्च होगी एमजी ग्लॉस्टर, इन कारों को देगी टक्कर

संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:59 pm | स्तुति | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान अपनी फुल-साइज एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) को शोकेस किया था। अब जानकारी मिली है कि कंपनी भारत में इस अपकमिंग कार को दिवाली तक लॉन्च करेगी। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) से होगा। 

एमजी ग्लॉस्टर में मस्क्यूलाइन स्टाइलिंग दी गई है। यह साइज़ में काफी बड़ी है, इस लिहाज से इसकी रोड प्रेज़ेंस काफी अच्छी होगी। हालांकि, एक्सटीरियर पर चारों तरफ दी गई सॉफ्ट लाइंस के चलते यह सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षित नज़र नहीं आती। इसमें 19-इंच के पहिये लगे हैं, लेकिन कार की साइज़ के हिसाब से ये छोटे दिखाई पड़ते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 7-सीटर कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे मेक्सस डी90 नाम से जाना जाता है, जबकि भारत में यह ग्लॉस्टर नाम से आएगी। इसके चाइनीज़ वर्जन में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 220 पीएस और 365 एनएम का पावर आउटपुट देता है, वहीं डीजल इंजन 220 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ज़ेडएफ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई 6-सीटर एमजी हेक्टर प्लस, जानिए कब होगी लॉन्च

चाइनीज़ मॉडल मेक्सस डी90 की तरह भारत आने वाली एमजी ग्लॉस्टर भी प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। इसके चीनी मॉडल में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पॉवर फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद है कि यह सभी फीचर्स भारत आने वाले एमजी ग्लॉस्टर मॉडल में भी दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे।   

भारत में एमजी ग्लॉस्टर की प्राइस (MG Gloster Price) 28 लाख रुपए से 35 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और इसुजु एमयू-एक्स से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस से भी होगा।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर को मिली अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग, आठ महीने पहले हुई थी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience