एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का टीजर हुआ जारी, आज होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 06, 2023 10:38 am । सोनू । एमजी एस्टर
- 217 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का टीजर जारी किया है। यह एक स्पेशल एडिशन कार है जिसे ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा।
टीजर में क्या आया नजर?
Get ready to advance to a new dimension. Stay tuned.#AdvanceToBlack #MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia #100yearsofdrivingsmiles pic.twitter.com/yonPfA7sT7
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 5, 2023
एमजी ने टीजर वीडियो में एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के फ्रंट प्रोफाइल और इसके फॉग लैंप्स की झलक दिखाई है। अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इसे ब्लैक कलर में उतारा जाएगा। एमजी इसमें ग्लोस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन वाले ही ट्रीटमेंट दे सकती है, जिसमें हेडलाइट क्लस्टर पर कुछ रेड इनसर्ट, ओआरवीएम और ब्रैक क्लिपर्स पर रेड हाइलाइट शामिल हैं।
अन्य संभावित कॉस्मेटिक अपडेट
एमजी इस स्पेशल एडिशन में कुछ जगह ‘ब्लैक स्टॉर्म’ बैजिंग दे सकती है। ग्लोस्टर के स्पेशल एडिशन की तरह एस्टर ब्लैक स्टॉर्म में भी केबिन में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिनमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग, अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग, और स्टीयरिंग व्हील पर रेड असेंट आदि शामिल होंगे।
फीचर
एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ विजुअल अपडेट देखने को मिलेंगे। हालांकि इसकी फीचर लिस्ट में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। एमजी ने एस्टर में पहले से अच्छे खासे फीचर दिए हैं, जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेशल एडिशन के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। एस्टर में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड (140पीएस/220एनएम) और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (110पीएस/144एनएम) दिए गए हैं। टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मेनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
कंपेरिजन
एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, स्कोडा कुशाक मैट एडिशन और फोक्सवैगन टाइगन मैट एडिशन से रहेगा।
यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस