एमजी एस्टर का नया वेरिएंट ‘सेव्वी’ हुआ लॉन्च, कीमत 15.78 लाख रुपये
एमजी एस्टर सेव्वी में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है।
- नए टॉप मॉडल सेव्वी में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है।
- इसकी प्राइस शार्प वेरिएंट से 80,000 रुपये जयादा है।
- एडीएएस में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
- एस्टर में 110पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और 144पीएस 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है।
एमजी मोटर ने एस्टर एसयूवी का नया टॉप मॉडल सेव्वी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस वेरिएंट में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है। एमजी एस्टर की बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी।
इंजन |
सेव्वी |
शार्प |
अंतर |
1.5-लीटर/सीवीटी |
15.78 लाख रुपये |
14.98 लाख रुपये |
+80,000 रुपये |
1.5-लीटर/सीवीटी (रेड सांगरिया कलर) |
15.88 लाख रुपये |
- |
- |
1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल/6-एटी |
17.38 लाख रुपये |
16.78 लाख रुपये |
+60,000 रुपये |
1.5 लीटर सेव्वी वेरिएंट सेकंड टॉप मॉडल शार्प से 80,000 रुपये तक महंगा है, वहीं 1.3 लीटर टर्बो सेव्वी की प्राइस इससे 60,000 रुपये ज्यादा है। अब एमजी एस्टर की प्राइस 9.78 लाख से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो गई है।
इसमें एडीएएस फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन शामिल हैं। एस्टर कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असेंट/डिसेंट कंट्रोल और ऑल डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
एमजी एस्टर फीचर लोडेड कार है जिसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइटें, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रोबोट हेड टायप पर्सनल एआई-असिस्टेंट डिवाइस, पैनोरमिक सनरूफ, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ की जैसे फीचर दिए गए हैं।
एस्टर एसयूवी में 110पीएस/144एनएम 1.5 लीटर पेट्रोल और 140पीएस/220एनएम 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर vs हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टोस vs स्कोडा कुशाक vs फोक्सवैगन टाइगन : प्राइस कम्पेरिज़न
एमजी एस्टर कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।
यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस