एमजी एस्टर लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: सितंबर 15, 2021 01:22 pm । स्तुति । एमजी एस्टर
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर अपनी एस्टर कार को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को हाल ही में लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जहां इस गाड़ी का टेस्ट एक्सट्रीम क्लाइमेट, ऊंचाई और चुनौतीपूर्ण इलाकों में किया गया।
यहां देखें कंपनी का क्या है कहना :
एमजी एस्टर (जो फिलहाल अपने प्री-लॉन्च टेस्टिंग फेज़ में है) उबड़-खाबड़ इलाकों और क्लाइमेटिक परिस्थितियों में काफी मजबूत साबित हुई है।
एमजी एस्टर ऑटोनॉमस लेवल 2 मिड-रेंज रडार पावर्ड है और इसमें मल्टी-परपज़ कैमरा दिया गया है। इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट (आरडीए) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फंक्शन ड्राइविंग सेफ्टी और कम्फर्ट लेवल को सुधारते हैं और यह भारतीय ट्रैफिक कंडीशन के एकदम अनुरूप भी हैं।
एस्टर का नाम रेथियॉन सेंटीनेल से लिया गया है जो एक हवाई और जमीनी निगरानी विमान है जो पहले रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ), यूके द्वारा संचालित था। एमजी एस्टर कार ज़ेडएस पर बेस्ड है जिसे एमजी द्वारा यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिडल ईस्ट, नॉर्वे, नीदरलैंड और एशिया के अन्य देशों में भी बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च