Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवेगन पर मैक्सिको में लगा 60 करोड़ रूपए का जुर्माना

संशोधित: फरवरी 16, 2016 02:16 pm | sumit

डीज़लगेट से घिरी फॉक्सवेगन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मैक्सिको का है, यहां कंपनी पर 60 करोड़ रुपए (8.9 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का जुर्माना लगा है। जुर्माने की वजह उत्सर्जन से ही जुड़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक यहां कंपनी ने उत्सर्जन और कारों से पैदा होने वाले शोर से जुड़े नियमों की स्वीकृति लिए बिना ही 45 हजार कारें बेचीं। यह सभी 2016 मॉडल की कारें हैं। इनमें फॉक्सवेगन, ऑडी, सिएट, पोर्श और बेंटले ब्रांड की कारें शामिल हैं। मैक्सिको के पर्यावरण संरक्षण विभाग की ओर से फॉक्सवेगन समूह पर यह जुर्माना लगाया गया है।

गौरतलब है कि जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन बीते साल सितंबर में उत्सर्जन घोटाले में फंसी थी। अमेरीका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के मुताबिक फॉक्सवेगन की कारों में एक खास तरह का सॉफ्टवेयर पाया गया था जो जांच के दौरान प्रदूषण स्तर को कम कर देता। परीक्षण के दौरान कार को एक रैंप पर खड़ा किया जाता तो यह उपकरण गाड़ी को सेफ्टी मोड में डाल देता। इससे उत्सर्जन का स्तर घट जाता। जब गाड़ी सड़क पर आती है तो किट नॉर्मल मोड में आ जाती। नतीजा ये होता कि सड़क पर कार से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन अमरीकी मानकों से 40 प्रतिशत से अधिक होता। इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है। अगर कंपनी इस मामले में दोषी पाई जाती है तो उस पर 20 अरब डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

यह भी पढ़ें : जनवरी में फॉक्सवेगन इंडिया की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत