Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज-बेंज भारत में 2024 में लॉन्च करेगी 12 से ज्यादा नई कारें

प्रकाशित: जनवरी 08, 2024 07:23 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी

मर्सिडीज की 2024 में लॉन्च होने वाली नई गाड़ियों में तीन इलेक्ट्रिक कार भी होगी

मर्सिडीज-बेंज के लिए भारत में साल 2023 काफी अच्छा रहा और बीते साल कंपनी को यहां पर काफी अच्छे बिक्री के आंकड़े भी मिले। 2024 में मर्सिडीज को भारत में 30 पूरे हो रहे हैं और ऐसे में कंपनी ने यहां पर काफी सारी नई कारें लॉन्च करने, नया निवेश करने और देशभर में अपना नेटवर्क बढ़ाने का प्लान बनाया है।

क्या है मर्सिडीज का प्लान?

मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि वह भारत में 2024 में एक दर्जन से ज्यादा नई कारें लॉन्च करेगी और इसकी शुरुआत कंपनी ने हाल ही में फेसलिफ्ट जीएलएस एसयूवी को उतारकर कर दी है। कंपनी का कहना है कि वह एसयूवी कारों पर ज्यादा फोकस करेगी और लॉन्च होने वाले नए मॉडल में 50 प्रतिशत से ज्यादा टॉप मॉडल्स होंगे। 2024 में मर्सिडीज तीन इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी, जिनमें ईक्यूएस एसयूवी और ईक्यूई सेडान शामिल हो सकती है।

इसके अलावा मर्सिडीज ने भारत में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने, नए मॉडल लॉन्च करने और नई टेक्नोलॉजी के लिए 2024 में 200 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की भी घोषणा की है। कंपनी 20 नए वर्कशॉप भी ओपन करेगी। इसके अलावा कंपनी जम्मू, अमृतसर, आगरा, कानपुर, पटना, उदयपुर, रांची, वलसाद, कन्नूर, और कोटायम जैसे 10 नए शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2023 हाइलाइट्स

पिछला साल मर्सिडीज के लिए सेल्स समेत हर मामले में सबसे बेहतर रहा और इस दौरान कंपनी की सालाना ग्रोथ 10 प्रतिशत रही। 2023 में 17,000 से ज्यादा मर्सिडीज कार ग्राहकों को डिलीवरी की गई, जिनमें एसयूवी की डिमांड 55 प्रतिशत और बाकी सेडान कारों की थी। पिछले साल मर्सिडीज की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत थी। वर्तमान में मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में ईक्यूएस, ईक्यूई और ईक्यूबी एसयूवी जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

आप 2024 में मर्सिडीज की कौनसी नई कार को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं? हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं।

Share via

मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत