• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ ने दिखाई MY16 E-क्लास की झलक, कीमत 48.50 लाख रूपए

संशोधित: जून 25, 2015 06:52 pm | arun | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

ई-क्लास देश की सबसे ज्याद बिकने वाली लग्ज़री कारों में से एक है, साथ ही देश में मौजूद मर्सिडीज़-बेंज के पोर्टफोलियो में से भी ई-क्लास की गिनती सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ही की जाती है। आंकड़ों पर विश्वास करें तो तकरीबन 30,000 यूनिट से ज्यादा ई-क्लास कारें  देश की सड़कों पर दौड़ रही हैं।

इस समय मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास की ग्लोबल सेल्स एनिवर्सरी मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने अपनी नई कार ई-क्लास को इण्डियन आॅटो मार्केट में अनव्हील किया है जिसकी कीमत 48.50 लाख रूपए रखी गई है। इसके ज्यादातर फीचर्स आॅडी A6 और BMW 5-सीरीज़ की तरह एडवांस रेंज के है जिससे यह अपने सेग्मेंट में बाकी कारों को और ज्यादा कड़ी टक्कर दे सके।  

इस मौके पर एबरहार्ड केर्न, प्रबंध निदेशक और सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इण्डिया ने कहा कि ‘ई-क्लास भारत में हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री सेडान है और अब हम इसका एक रिफ्रेश माॅडल MY16 ई-क्लास उतार रहे हैं। हमारा यह नया प्रोडेक्ट ग्राहकों को पहले से ज्यादा संतुष्टि का अहसास कराएगा। हमें पूरा विश्वास है कि MY16 ई-क्लास अपने सेग्मेंट में पहले की तरह आगे ही रहेगा। नए-नए माॅडल लाइन-अप और नई टेकनोलाॅजी के साथ मौजूदा माॅडल का रिफ्रेश वर्जन ग्राहकों के विश्वास को जीतने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। हमारा उद्देश्य हमारे उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा लग्ज़री और सुविधाजनक अहसास दिलाने का है।’

देशभर में मर्सिडीज़ के डीलरशिप पर उपलब्ध E200 की कीमत 48.50 लाख रूपए, E250 CDI की कीमत 50.70 लाख रूपए और E350 CDI की कीमत 59.50 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

क्या है खास :

नया टेलिमेटिक-नवी रेडी फंक्शन : मर्सिडीज़-बेंज MY16 ई-क्लास में इंटरनेटर क्षमता के साथ नया आॅडियो 20 टेलिमेटिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें गार्मिन मेप पायलट सुविधा भी मौजूद है। साथ ही यह सिस्टम रेडियो, ब्लूटूथ और सीडी प्लेयर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस कार में हाई रेज़लूशन 20.3 सेमी का कलर मीडिया डिस्प्ले भी लगा है। गार्मिन मेप पायलट एक ऑप्शनल फीचर है जिसमें 7,068 सिटी के मैप और फोटो स्ट्रीट वाइज़ और 80 सिटी के मैप रेजिडेन्शल वाइज़ अपलोड किए गए हैं।  

रिवर्स कैमरा : नई MY16 ई-क्लास में रिवर्स कैमरा भी लगाया गया है जो आरामदायक रिवर्स पार्किंग और राइडिंग में सुविधाजनक है।

was this article helpful ?

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience