Login or Register for best CarDekho experience
Login

बॉलीवुड डायरेक्टर आर बाल्की ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज जीएलई, जानिए कीमत और इसकी खूबियां

प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024 02:43 pm । सोनूमर्सिडीज जीएलई

यह लग्जरी एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आती है, सभी के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है

पा, पेड मैन और का एंड की जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर आर बालाकृष्णन (आमतौर पर आर बाल्की नाम से जाना जाता है) ने मर्सिडीज-बेंज जीएलई लग्जरी 5-सीटर एसयूवी खरीदी है। डायरेक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर एसयूवी का बेस मॉडल अपने आप को गिफ्ट किया है। इस लग्जरी एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन

2-लीटर डीजल

3-लीटर डीजल

3-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

269 पीएस

367 पीएस

381 पीएस

टॉर्क

550 एनएम

750 एनएम

500 एनएम

गियरबॉक्स

9-स्पीड ऑटोमेटिक

ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

मर्सिडीज-बेंज जीएलई में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं, दोनों ही इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। आर बाल्की ने मर्सिडीज कार का बेस मॉडल खरीदा है जिसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600: करोड़ों में है इस कार की कीमत, रणवीर सिंह और तापसी पन्नू जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास भी है ये गाड़ी

मर्सिडीज-बेंज ने जीएलई का परफॉर्मेंस वर्जन भी मार्केट में उतार रखा है, जिसे मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे नाम से पेश किया गया है। इसमें 3-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन (435 पीएस / 560 एनएम) 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है, जिससे इसका पावर आउटपुट 20 पीएस और 200 एनएम तक बूस्ट हो जाता है।

फीचर और सेफ्टी

जीएलई में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 590वॉट 13-स्पीड बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) लॉन्चः केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगा ये नया टॉप मॉडल, कीमत 20.99 लाख रुपये

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

मर्सिडीज-बेंज जीएलई की कीमत 96.4 लाख रुपये से 1.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। जीएलई का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 से है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज-बेंज जीएलई ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 541 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज जीएलई पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत