• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई मर्सिडीज़ जीएलसी फेसलिफ्ट

प्रकाशित: जुलाई 02, 2018 03:15 pm । dineshमर्सिडीज जीएलसी 2016-2019

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz Facelift

मर्सिडीज़-बेंज की नई जीएलसी एसयूवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है। भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और रेंज रोवर इवोक से होगा।

Current Mercedes-Benz GLC

तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस में सी शेप वाली नई डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी जा सकती है। इस में नए टेल लैंप्स भी मिलेंगे। इसके आगे वाले बंपर, पीछे वाले बंपर और फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव नज़र आएगा।

2018 C-Class Facelift

कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट जीएलसी का केबिन अपडेट सी-क्लास से मिलता-जुलता हो सकता है। 2019 जीएलसी में 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम और 12.3 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। अपडेट जीएलसी का स्टीयरिंग व्हील भी नया होगा। इस पर टच-बेस कंट्रोल मिलेंगे, जिससे इंफोटेंमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल के फंक्शन को संचालित किया जाएगा।

Mercedes-Benz GLC facelift

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली अपडेट जीएलसी में नए पेट्रोल और नए डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो 258 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में नया 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 9-स्पीड 9जी-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। भारत आने वाली अपडेट जीएलसी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 245 पीएस और टॉर्क 370 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ 2019 मर्सिडीज़ जीएलई का केबिन

was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience