Login or Register for best CarDekho experience
Login

मौजूदा मर्सिडीज़ ई-क्लास से कितनी अलग है नई ई-क्लास, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 21, 2017 01:30 pm । raunakमर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

पांचवी जनरेशन की मर्सिडीज़ ई-क्लास लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे 28 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। इसका मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा। यहां हम तुलना करेंगे मौजूदा ई-क्लास की नई क्लास से..

तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कद-काठी

शुरूआत करते हैं कद-काठी से... नई ई-क्लास का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल से 205 एमएम ज्यादा लंबा है, इस कारण नई ई-क्लास के केबिन में पीछे की तरफ ज्यादा जगह मिलेगी। नई ई-क्लास का व्हीलबेस 3079 एमएम है, जबकि मौजूदा मॉडल का व्हीलबेस 2874 एमएम है। लम्बाई और चौड़ाई के मामले में भी नई ई-क्लास आगे है, नई ई-क्लास की लम्बाई 5065 एमएम और चौड़ाई 1860 एमएम है, जबकि मौजूदा मॉडल की लम्बाई 4879 एमएम और चौड़ाई 1854 एमएम है। ऊंचाई के मामले में मौजूदा ई-क्लास आगे है, इसकी ऊंचाई 1474 एमएम है, यह नई ई-क्लास से 7 एमएम ज्यादा ऊंची है।

इंजन

नई ई-क्लास में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में दो डीज़ल इंजन का विकल्प है, जबकि नई ई-क्लास में केवल वी6 डीज़ल इंजन ही मिलेगा।

अहम बदलाव गियरबॉक्स में हुआ है। मौजूदा मॉडल में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नए मॉडल में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

लम्बे व्हीलबेस वाली ई-क्लास फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है, संभावना है कि भारत में यह मौजूदा ई-क्लास जैसी ही सफलता जुटाएगी। कीमत को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसकी कीमत 60 लाख रूपए से 75 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत