मौजूदा मर्सिडीज़ ई-क्लास से कितनी अलग है नई ई-क्लास, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 21, 2017 01:30 pm । raunakमर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

पांचवी जनरेशन की मर्सिडीज़ ई-क्लास लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे 28 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। इसका मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा। यहां हम तुलना करेंगे मौजूदा ई-क्लास की नई क्लास से..

तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कद-काठी

शुरूआत करते हैं कद-काठी से... नई ई-क्लास का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल से 205 एमएम ज्यादा लंबा है, इस कारण नई ई-क्लास के केबिन में पीछे की तरफ ज्यादा जगह मिलेगी। नई ई-क्लास का व्हीलबेस 3079 एमएम है, जबकि मौजूदा मॉडल का व्हीलबेस 2874 एमएम है। लम्बाई और चौड़ाई के मामले में भी नई ई-क्लास आगे है, नई ई-क्लास की लम्बाई 5065 एमएम और चौड़ाई 1860 एमएम है, जबकि मौजूदा मॉडल की लम्बाई 4879 एमएम और चौड़ाई 1854 एमएम है। ऊंचाई के मामले में मौजूदा ई-क्लास आगे है, इसकी ऊंचाई 1474 एमएम है, यह नई ई-क्लास से 7 एमएम ज्यादा ऊंची है।

इंजन

नई ई-क्लास में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में दो डीज़ल इंजन का विकल्प है, जबकि नई ई-क्लास में केवल वी6 डीज़ल इंजन ही मिलेगा।

अहम बदलाव गियरबॉक्स में हुआ है। मौजूदा मॉडल में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नए मॉडल में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

लम्बे व्हीलबेस वाली ई-क्लास फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है, संभावना है कि भारत में यह मौजूदा ई-क्लास जैसी ही सफलता जुटाएगी। कीमत को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसकी कीमत 60 लाख रूपए से 75 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience