• English
    • Login / Register

    मर्सिडीज़-बेंज ने घटाए ई400 कैब्रियोलेट के दाम, 2.5 लाख रूपए हुई सस्ती

    संशोधित: नवंबर 09, 2016 07:18 pm | tushar

    15 Views
    • Write a कमेंट

    मर्सिडीज़-बेंज ने सी300 और एस500 कैब्रियोलेट को लॉन्च करने के बाद ई400 कैब्रियोलेट के दामों में 2.5 लाख रूपए तक की कटौती कर दी है। कटौती के बाद इसकी कीमत 76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ई400 कैब्रियोलेट में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 333 पीएस और टॉर्क 480 एनएम है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स से जुड़ा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 5.3 सेकंड का समय लगता है। यह एक सॉफ्ट टॉप वर्जन है। इसकी छत को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर खोला और बंद किया जा सकता है। छत को खुलने और बंद होने में 20 सेकंड का समय लगता है।

    फीचर की बात करें तो इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, 17 इंच के अलॉय व्हील और फेंडर पर ‘एडिशन ई’ बैजिंग दी गई है। केबिन में 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो नेविगेशन, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और यूएसबी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इसमें हारमन का 610 वॉट का 14 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम लगा है।

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience