Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगस्त से महंगी होगी मर्सिडीज-बेंज की कारें

संशोधित: जुलाई 25, 2019 10:01 am | nikhil | मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी कारों की कीमत 3% तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कीमतों में इज़ाफ़े की वजह ऑटोमैटिक पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में वृद्धि और फ्यूल पर बढ़ाये गए सेस और एक्साइज ड्यूटी को बताया है। नई कीमतें अगस्त के पहले सप्ताह से लागू होगी। हालांकि, कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में ही बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने अब इन कारों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

वर्तमान में भारत में उपलब्ध सभी मर्सिडीज कारों की मौजूदा प्राइस कुछ इस प्रकार है:-

ए-क्लास

27.86 लाख रुपये से 29.26 लाख रुपये

बी-क्लास

30.10 लाख रुपये से 31.36 लाख रुपये

सीेएलए

31.72 लाख रुपये से 35.99 लाख रुपये

सी-क्लास

40.20 लाख रुपये से 48.74 लाख रुपये

सी-क्लास एएमजी

65.25 लाख रुपये से 1.38 करोड़ रुपये

ई-क्लास

57.50 लाख रुपये से 72.78 लाख रुपये

ई-क्लास एएमजी

1.5 करोड़ रुपये

सीएलएस

84.70 लाख रुपये

एस-क्लास

1.35 करोड़ रुपये से 1.39 करोड़ रुपये

एस-क्लास एएमजी

2.55 करोड़ रुपये

एसएलसी एएमजी

82.85 लाख रुपये

एस क्लास मेबैक

1.98 करोड़ रुपये से 2.73 करोड़ रुपये

जीएलए

32.33 लाख रुपये से 38.64 लाख रुपये

जीएलसी

52.11 लाख रुपये से 56.56 लाख रुपये

जीएलसी एएमजी

78.03 लाख रुपये

जीएलई

67.15 लाख रुपये से 78.18 लाख रुपये

जीएलई एएमजी

99.20 लाख रुपये

जीएलएस

86.52 लाख रुपये से 1.68 करोड़ रुपये

जी-क्लास

2.18 करोड़ रुपये से 2.19 करोड़ रुपये

वी-क्लास

68.40 लाख रुपये से 82.60 लाख रुपये

बता दें मर्सिडीज-बेंज अकेली कंपनी नहीं है जो अगस्त से अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने जा रही है। इससे पहले हुंडई मोटर्स भी वेन्यू और कोना इलेक्ट्रिक को छोड़ अपनी सभी कारों की कीमत 9,200 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।

साथ ही पढ़ें: अगस्त से 9,200 रुपये तक महंगी होंगी हुंडई की कारें

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 672 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत