मर्सिडीज़ लाएगी एएमजी जीटी का कन्वर्टेबल अवतार
मर्सिडीज़-बेंज जल्द ही एएमजी जीटी का कन्वर्टेबल अवतार लाने वाली है। संभावना है कि इसे साल के अंत तक उतारा जाएगा। इसकी जानकारी मर्सिडीज़-बेंज के चेयरमैन टोब्यास मोर्स ने एक बातचीत के दौरान ऑटो एक्सप्रेस को दी। यह कन्वर्टेबल कार सॉफ्ट टॉप वर्जन में आएगी। इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकेगा।
मोर्स के मुताबिक एएमजी जीटी से कंपनी की दूसरी कन्वर्टेबल कारों की रेंज प्रभावित नहीं होगी। मर्सिडीज़ की एसएल-क्लास कन्वर्टेबल मॉडल में उपलब्ध है। एसएल-क्लास जहां ग्रैं टूअरर कैटेगिरी में आती है वहीं जीटी पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार होगी।
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि इसके बेस वेरिएंट की पावर 462 पीएस होगी। वहीं जीटी एस वेरिएंट की पावर 510 पीएस रहने की संभावना है। पावर के आंकड़े दर्शाते हैं कि मर्सिडीज़ अपनी प्रतिद्वंदी जर्मन कंपनी पोर्श की स्पोर्ट्स कारों को टक्कर देगी। एएमजी जीटी के अलावा मर्सिडीज़ ब्लैक सीरीज और रेस ट्रैक को ध्यान में रखते हुए जीटी-4 वेरिएंट भी लाने की योजना बना रही है।
सोर्स: डिजायनआरएम