मर्सिडीज ए-क्लास फेसलिफ्ट 8 दिसम्बर को होगी लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 02, 2015 03:55 pm | nabeel | मर्सिडीज ए क्लास
- 20 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज अपनी लग्ज़री हैचबैक ए-क्लास का नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने जा रही है। यह कार 8 दिसम्बर, 2015 को मुंबई में लॉन्च होगी। यह मर्सिडीज़ का इस साल का 15वां लॉन्च है। ए-क्लास फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला वोल्वो वी40 क्रॉस कंट्री व बीएमड्ब्ल्यू-1-सीरीज़ से होगा।
ए-क्लास के फेसलिफ्ट वर्जन में थोड़े बहुत बदलाव कर इसे फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। फ्रंट बम्पर को अग्रेसिव बनाया गया है। हैडलैंप्स को भी दोबारा डिज़ायन किया गया है। टेललैंप्स को भी थोड़ा नया लुक देने की कोशिश की गई है। वहीं कार के बाहर लगे शीशों को ब्लैक आउट किया गया है ताकि ए-क्लास को स्पोर्टी फील दी जा सके। कार में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं हैं। हालांकि इसे 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले और मिरर लिंक सॉफ्टवेयर दिया गया है। वहीं अंदर कुछ लाइटें दी गई हैं, जिनके रंगों का सिलेक्शन यूजर अपने मुताबिक कर सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी थोड़े बदलाव हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ए-क्लास पेट्रोल व डीज़ल दोनों वर्जन में आएगी। पेट्रोल वर्जन में 1,595 सीसी व डीज़ल वर्जन में 2,143 सीसी का इंजन लगा होगा। साथ ही 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा, जो इससे पहले ए व बी क्लास में भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful