Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज़ ने लॉन्च की एडिशन-ई, कीमत 48.60 लाख रूपए

संशोधित: फरवरी 24, 2016 07:16 pm | nabeel | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

मर्सिडीज़ ई-क्लास को भारतीय में 20 साल हो गए हैं। इस सफलता को भुनाने के लिए कंपनी ने ई-क्लास का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसका नाम है एडिशन-ई। इसकी शुरुआती कीमत 48.60 लाख रूपए एक्स-शोरूम पुणे होगी। इसके तीन वेरिएंट होंगे। इनमें एमबी-ई200 'एडिशन-ई' (48.60 लाख रू.), ई-250 सीडीआई 'एडिशन-ई' (50.76 लाख रू.) और ई-350सीडीआई 'एडिशन-ई'(60.61 लाख रूपए) शामिल हैं।

मर्सिडीज़ की अभी तक 32 हजार से ज्यादा ई-क्लास कारें बिक चुकी हैं।कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे लंबे वक्त से बनने वाली लग्जरी कार है। इसका प्रोडक्शन साल 1995 से शुरू हुआ था।

कार के प्रमुख फीचर्स

स्टैंडर्ड ई-क्लास के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई 'एडिशन-ई' के केबिन में एसडी कार्ड नेविगेशन सपोर्ट, मर्सिडीज़ बेंज़ एप्स, स्पोर्टी ब्रेक पैडल, थर्मोट्रॉनिक ऑटोमैटिक एयरकंडीशनिंग, तीन तरह से एडजेस्ट होने वाली मैमोरी सीट, एक्टिव पार्क असिस्ट सिस्टम विद कैमरा और बड़ी साइज़ की कलर मीडिया स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा कार के एक्सटीरियर में 'एडिशन-ई' का बैज़ लगा होगा, जो इसे दूसरों से अलग बनाएगा। फ्रंट में लाइटिंग वाला कंपनी का लोगो, ब्लैक हब कैप्स, नए डिजायन वाली फाइबर ऑप्टिक टेल-लाइट और पैनारोमिक सनरूफ शामिल है, जो हादसे की स्थिति में खुद ही बंद हो जाएगी।

इंजन

Illuminated Star

कार के तीनों वेरिएंट में तीन अलग इंजन मिलेंगे। ई-200 में 1991सीसी, ई-250 में 2143सीसी और ई-350 में 2987सीसी का इंजन मिलेगा। इनकी पावर क्रमशः 184एचपी, 204एचपी और 265एचपी होगी।

सेफ्टी

सेफ्टी के मोर्चे पर बात करें तो 'एडिशन-ई' में आठ एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें प्रीवेंटिव ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। यह सिस्टम कार की रफ्तार और चलने के तरीके को मॉनिटर करता है और जरुरत पड़ने पर सेफ्टी सिस्टम को एक्टिव कर देता है। इसमें आगे की सीटों के लिए नेक-प्रो हैड रेस्ट्रेंट्स दिए गए हैं। पीछे से टक्कर होने पर यह फीचर सिर को लगने वाली चोट से बचाते हैं। इमरजेंसी ब्रेकिंग की स्थिति में एडॉप्टिव ब्रेक लाइट्स टेललैंप्स से रेड वार्निंग देते हैं ताकि पीछे चल रही दूसरी कार का ड्राइवर अलर्ट हो जाए। इसकी हैडलाइट यूनिट में इंटेलीजेंट एलईडी लैंप्स लगे हैं। यह लैंप्स ड्राइविंग की परिस्थितियों के मुताबिक कार की रोशनी को सेट कर देते हैं। इन से मिलने वाली रोशनी इस तरह की होती है कि सामने से आ रही कार के ड्राइवर को परेशानी नहीं होती।

E Class

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत