अब मारूति सुजु़की YRA का नाम होगा बलेनो, टीज़र जारी
प्रकाशित: सितंबर 30, 2015 01:06 pm । अभिजीत । मारुति वाईआरए
- 21 Views
- Write a कमेंट
आगामी 26 अक्टूबर को देश में लाॅन्च होने वाली हैचबैक मारूति सुजु़की YRA अब बलेनो के नाम से लाॅन्च होगी। जानकारी देते हुए मारूति ने आगामी हैचबैक का एक आॅफिशियल टीज़र भी जारी किया है। यह टीज़र बैंगलोर की एक नेक्सा डीलरशिप की ओर से जारी किया गया है। पहले इस हैचबैक का नाम मारूति सुज़ुकी वाईआरए था जिसे अब बदलकर बलेनो नाम दिया गया है। अपने सेग्मेंट में मारूति सुजु़की बलेनो की सीधी टक्कर हुंडई एलीट आई-20 और होण्डा जैज़ से होगी।
एक नज़र डाले बलेनो के मेज़रमेंट पर तो इस हैचबैक की कुल लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1745 एमएम और ऊंचाई 1470 एमएम होगी। इसकी तुलना में एलीट आई-20 को देखे तो इसका मेज़रमेंट 3985×1734×1505 (L×W×H) है जो बलेनो से थोड़ी कम है। नई बलेनो का बूट स्पेस 354-लीटर का है जो होण्डा जैज़ की तुलना में करीब 1-लीटर ज्यादा है। फीचर्स में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम हैचबैक सेग्मेंट में एक एडवाॅटेंज कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
देश में लाॅन्च होने वाली बलेनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर वीटीवीटी इंजन और 1.3-लीटर एसएचवीएस में डीज़ल इंजन दिया गया है जो हालही में लाॅन्च हुई हाईब्रिड वर्जन सियाज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। माइलेज की बात करें तो बलेनो का डीज़ल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा जोकि इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है।
आपको बता दें कि मारूति सुजु़की बलेनो यूरोपियन आॅटो मार्केट में पहले से ही बेची जा रही है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल को हालही में जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट आॅटो शो में भी दिखाया था। मुख्य आकर्षक इसकी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल की गई है।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की YRA 26 अक्टूबर को होगी लाॅन्च