• English
  • Login / Register

अब मारूति सुजु़की YRA का नाम होगा बलेनो, टीज़र जारी

प्रकाशित: सितंबर 30, 2015 01:06 pm । अभिजीतमारुति वाईआरए

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Baleno

आगामी 26 अक्टूबर को देश में लाॅन्च होने वाली हैचबैक मारूति सुजु़की YRA अब बलेनो के नाम से लाॅन्च होगी। जानकारी देते हुए मारूति ने आगामी हैचबैक का एक आॅफिशियल टीज़र भी जारी किया है। यह टीज़र बैंगलोर की एक नेक्सा डीलरशिप की ओर से जारी किया गया है। पहले इस हैचबैक का नाम मारूति सुज़ुकी वाईआरए था जिसे अब बदलकर बलेनो नाम दिया गया है। अपने सेग्मेंट में मारूति सुजु़की बलेनो की सीधी टक्कर हुंडई एलीट आई-20 और होण्डा जैज़ से होगी।

Maruti Suzuki Baleno

एक नज़र डाले बलेनो के मेज़रमेंट पर तो इस हैचबैक की कुल लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1745 एमएम और ऊंचाई 1470 एमएम होगी। इसकी तुलना में एलीट आई-20 को देखे तो इसका मेज़रमेंट 3985×1734×1505 (L×W×H) है जो बलेनो से थोड़ी कम है। नई बलेनो का बूट स्पेस 354-लीटर का है जो होण्डा जैज़ की तुलना में करीब 1-लीटर ज्यादा है। फीचर्स में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम हैचबैक सेग्मेंट में एक एडवाॅटेंज कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

Maruti Suzuki Baleno

देश में लाॅन्च होने वाली बलेनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर वीटीवीटी इंजन और 1.3-लीटर एसएचवीएस में डीज़ल इंजन दिया गया है जो हालही में लाॅन्च हुई हाईब्रिड वर्जन सियाज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। माइलेज की बात करें तो बलेनो का डीज़ल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा जोकि इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है।  

Maruti Suzuki Baleno

आपको बता दें कि मारूति सुजु़की बलेनो यूरोपियन आॅटो मार्केट में पहले से ही बेची जा रही है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल को हालही में जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट आॅटो शो में भी दिखाया था। मुख्य आकर्षक इसकी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल की गई है।

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की YRA  26 अक्टूबर को होगी लाॅन्च  

was this article helpful ?

मारुति वाईआरए पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience