• English
  • Login / Register

मारुति विटारा ब्रेजा Vs टोयोटा अर्बन क्रूजर : जानिए कौनसी है बेस्ट सब-फोर मीटर एसयूवी गाड़ी

प्रकाशित: सितंबर 28, 2020 10:19 am । सोनूटोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी प्राइस 8.40 लाख रुपये से शुरू होती है। यह मारुति विटारा ब्रेजा ही री-बैज वर्जन है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों गाड़ियों में से किसे लेना ज्यादा बेहतर है? जिसका जवाब हम जानेंगे यहांः

सबसे पहले बात करते हैं दोनों कारों के साइज कीः-

 

टोयोटा अर्बन क्रूजर

मारुति विटारा ब्रेजा

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

ऊंचाई

1640 मिलीमीटर

1640 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2500 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

328 

328 लीटर

साइज के मोर्चे पर दोनों कारें एक समान है।

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy?

अब नजर डालते हैं इनके इंजन स्पेसिफिकेशन की परः-

 

टोयोटा अर्बन क्रूजर

मारुति विटारा ब्रेजा

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

105 पीएस

105 पीएस

टॉर्क

138 एनएम

138 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

माइलेज

17.03 किलोमीटर प्रति लीटर/18.76किलोमीटर प्रति लीटर

17.03किलोमीटर प्रति लीटर/18.76किलोमीटर प्रति लीटर

दोनों ही गाड़ियों में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टनर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलता है। इनका पावर आउटपुट और माइलेज भी एक समान ही है।

वारंटी:

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर तीन साल / 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड दी जा रही है, वहीं विटारा ब्रेजा पर दो साल / 40,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही है। इन दोनों एसयूवी कारों पर एक्सटेंडेड वारंटी 5 साल है, लेकिन यहां टोयोटा ने 2,20,000 किलोमीटर और मारुति ने मात्र 1,00,000 किलोमीटर तक यह सुविधा देना तय किया है।

 

स्टैंडर्ड वारंटी

एक्सटेंडेड वारंटी

टोयोटा अर्बन क्रूजर

3 साल/1,00,000 किलोमीटर

5 साल/2,20,000 किलोमीटर

मारुति विटारा ब्रेजा

2 साल/40,000 किलोमीटर

5 साल/1,00,000 किलोमीटर

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy?

प्राइस कंपेरिजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर

मारुति विटारा ब्रेजा

-

एलएक्सआई- 7.34 लाख रुपये

मिड- 8.40 लाख रुपये

वीएक्सआई- 8.35 लाख रुपये 

हाई- 9.15 लाख रुपये

जेडएक्सआई- 9.10 लाख रुपये

प्रीमियम- 9.80 लाख रुपये

जेडएक्सआई+/जेडएक्सआई+ डीटी - 9.75 लाख रुपये/ 9.98 लाख रुपये

मिड एटी- 9.80 लाख रुपये

वीएक्सआई एटी- 9.75 लाख रुपये

हाई एटी- 10.65 लाख रुपये

जेडएक्सआई एटी- 10.50 लाख रुपये

प्रीमियम एटी- 11.30 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ एटी/ जेडएक्सआई+ डीटी एटी- 11.15 लाख रुपये/ 11.40 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर vs विटारा ब्रेजा vs वेन्यू vs सोनेट : प्राइस कंपेरिजन

यहां हम केवल उन वेरिएंट्स का कंपेरिजन करेंगे जिनकी प्राइस करीब-करीब एक समान ही है।

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy?

टोयोटा अर्बन क्रूजर मिड Vs मारुति विटारा ब्रजा वीएक्सआई

 

मैनुअल

ऑटोमैटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर

8.40 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

मारुति विटारा ब्रेजा

8.35 लाख रुपये

9.75 लाख रुपये

अंतर

+5,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

+5,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

  • कॉमन फीचर्स: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर डिफॉगर, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिग लाइटें, रूफ रेल्स, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील, एलईडी टेललैंप, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑडियो सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिग, की-लेस एंट्री, फ्रंट और रियर पावर विंडो, फोल्डेबल रियर सीट, हिल होल्ड कंट्रोल (केवल एटी), गियर पोजिशन इंडिकेटर (केवल एटी) और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (केवल एटी)।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर के अतिरिक्त फीचर्स: कुछ नहीं क्योंकि दोनों कारों में एक समान फीचर दिए गए हैं।
  • मारुति विटारा ब्रेजा के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं।

निष्कर्ष: इन दोनों एसयूवी कारों की फीचर लिस्ट एक समान है हालांकि इसके बावजूद भी हम टोयोटा अर्बन क्रूजर लेने की सलाह देंगे। अर्बन क्रूजर के साथ विटारा ब्रेजा से बेहतर वारंटी पैकेज स्टैंडर्ड दिया जा रहा है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई Vs मारुति विटारा ब्रेजा जेडएक्सआई

 

मैनुअल

ऑटोमैटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर

9.15 लाख रुपये

10.65 लाख रुपये

मारुति विटारा ब्रेजा

9.10 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

अंतर

+5,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

+15,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy?

  • कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): अलॉय व्हील, रियर वाशर और वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर स्प्लिट सीटें और कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
  • मारुति विटारा ब्रेजा के अतिरिक्त फीचर्स: कुछ नहीं

निष्कर्ष: यहां हम एक बार फिर टोयोटा अर्बन क्रूजर लेने की सलाह देंगे, क्योंकि इसका वारंटी पैकेज विटारा ब्रेजा से ज्यादा बेहतर है। हालांकि बात जब इनके ऑटोमैटिक वेरिएंट की हो तो यहां विटारा ब्रेजा लेना सही रहेगा क्योंकि यह अर्बन क्रूजर की तुलना में 15,000 रुपये सस्ती है।

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy? 

टोयोटा अर्बन क्रूजर प्रीमियम Vs मारुति विटारा ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस

 

मैनुअल

ऑटोमैटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर

9.80 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

मारुति विटारा ब्रेजा

9.75 लाख रुपये

11.15 लाख रुपये

अंतर

+5,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

+15,000 (अर्बन क्रूजर ज्यादा महंगी)

Maruti Vitara Brezza vs Toyota Urban Cruiser: Which Sub-4m SUV To Buy?

  • कॉमन फीचर्स (ऊपर वाले फीचर्स को छोड़कर): एलईडी फॉग लैंप, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील व ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर के अतिरिक्त फीचर्स: कुछ नहीं
  • मारुति विटारा ब्रेजा के अतिरिक्त फीचर्स: कुछ नहीं

निष्कर्ष: यहां भी हमारा रूझान टोयोटा अर्बन क्रूजर की तरफ है क्योंकि इसमें विटारा ब्रेजा से बेहतर स्टैंडर्ड वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। हालांकि बात जब इनके ऑटोमैटिक वेरिएंट की हो तो यहां विटारा ब्रेजा लेना सही रहेगा क्योंकि यह अर्बन क्रूजर की तुलना में 15,000 रुपये सस्ती है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी कार की डिलीवरी अक्टूबर के मध्य तक होगी शुरू

was this article helpful ?

टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
A
ashis kumar basu
Nov 14, 2020, 8:39:52 PM

comparison of kerb wt between the two SUVs i.e. body wise which is stronger?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    sandip das
    Oct 8, 2020, 10:07:49 AM

    Yearly service cost is how it these car? Which will be affordable on after sell service?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience