• English
  • Login / Register

मारूति विटारा ब्रेज़ा को मिलीं 1 लाख से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: जुलाई 22, 2016 03:21 pm । nabeelमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी की पहली कॉम्पैक्ट एसूयवी विटारा ब्रेज़ा ने लॉन्चिंग के चार महीनों में एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। आकर्षक स्टाइल, एडवांस फीचर्स, दमदार इंजन, बेहतर माइलेज और आक्रामक कीमत की बदौलत लोगों ने इसे हाथों लिया है। 8 मार्च 2016 को लॉन्च हुई ब्रेज़ा के लिए कुछ शहरों में तो नौ महीने तक का वेटिंग पीरियड चला रहा है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को केवल एक इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें 1.3 लीटर डीडीआईएस-200 इंजन दिया गया है। कार में पावर तो ज्यादा नहीं मिलेगी लेकिन माइलेज के मामले में यह काफी बेहतर है। कार का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते है। इसका बूट स्पेस भी काफी अच्छा है। फीचर्स की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई कलर वाले डायल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। देखने में भी यह काफी आकर्षक है, स्टाइल के मामले में कंट्रास्ट रूफ, बॉडी ग्राफिक्स के साथ-साथ आगे और पीछे की तरफ बुल हॉर्न डिजायन की एलईडी लाइटें दी गई हैं।

विटारा ब्रेज़ा का प्रदर्शन लॉन्चिंग से ही अच्छा रहा है। लॉन्च के  कुछ ही दिनों में इसे 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं। बिक्री के मामले में इसने हुंडई की क्रेटा को भी पछाड़ दिया। आने वाले दिनों में संभावना है कि विटारा ब्रेज़ा का ऑटोमैटिक अवतार भी उतारा जाएगा। यह निश्चित तौर पर इसकी सफलता को और आगे ले जाने वाला साबित होगा।

यह भी पढ़ें : जुलाई के बाद घट जाएगा विटारा ब्रेज़ा का वेटिंग पीरियड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience