• English
  • Login / Register

मारूति विटारा ब्रेज़ा ने पार किया तीन लाख बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: जुलाई 04, 2018 05:02 pm । cardekhoमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Vitara Brezza

मारूति सुज़ुकी की लोकप्रिय एसयूवी विटारा ब्रेज़ा ने तीन लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। विटारा ब्रेज़ा को मार्च 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। विटारा ब्रेज़ा ने यह आंकड़ा लॉन्चिंग से लेकर अब तक यानी 28 महीनों में हासिल किया है। कंपनी के अनुसार विटारा ब्रेज़ा को हर महीने औसत 10,714 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं।

Maruti Vitara Brezza AMT

आकर्षक डिजायन, दमदार फीचर, पावरफुल डीज़ल इंजन, आक्रामक कीमत और मारूति के बड़े सर्विस नेटवर्क की बदौलत ग्राहकों ने इसे शुरूआत से ही अच्छी प्रतिक्रिया दी है। मारूति का कहना है कि कुल बिक्री में 56 फीसदी हिस्सा विटारा ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट जेड और जेड प्लस का है।

Maruti Vitara Brezza

मारूति सुज़ुकी ने हाल ही में विटारा ब्रेज़ा के एएमटी वर्जन को लॉन्च किया है। कम बजट में ऑटोमैटिक एसयूवी की चाहते रखने वाले ग्राहक भी अब विटारा ब्रेज़ा को तव्वजों दे रहे हैं। कंपनी का कहना है कि मई 2018 के बाद से एएमटी वर्जन को 23 फीसदी बुकिंग मिली है।

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेज़ा पहली कार है जिसने तीन लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। विटारा ब्रेज़ा के बाद दूसरी चर्चिंत मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा है। विटारा ब्रेज़ा ने जितने समय में तीन लाख बिक्री का आंकड़ा पाया है, उतने समय में हुंडई क्रेटा की 2.23 लाख यूनिट बिकीं। हुंडई क्रेटा को हर महीने 7,964 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले में मौजूद फोर्ड ईकोस्पोर्ट को हर महीने 5,349 यूनिट, टाटा नेक्सन को 4,502 यूनिट और होंडा डब्ल्यूआर-वी को 3,392 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं।

यह भी पढें : 2018 मारूति विटारा ब्रेज़ा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience